×

द पावर ऑफ म्यूजियम्‍स विषय पर डॉ. हंसमुख सेठ का विशेष व्याख्यान बुधवार को

Dr. Hasmukh Seth's special lecture on Power of Museums on Wednesday

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पावर ऑफ म्यूजियम्‍स विषय पर डॉ. हंसमुख सेठ का विशेष व्याख्यान बुधवार को, अंतरराष्‍ट्रीय म्यूजियम दिवस पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्याल(एमजीएसयू) बीकानेर की ओर से बुधवार 18 मई को दोपहर 12 बजे से पावर ऑफ म्यूजियम्‍स पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा।

Dr.-Hasmukh-Seths-special-lecture-on-Power-of-Museums-on-Wednesday-1-235x300 द पावर ऑफ म्यूजियम्‍स विषय पर डॉ. हंसमुख सेठ का विशेष व्याख्यान बुधवार को
Dr. Hasmukh Seth’s special lecture on Power of Museums on Wednesday-1

विवि की सेंटर फॉर म्यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन की डायरेक्‍टर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि म्यूजियम दिवस पर सिटी पेलेस म्यूजियम उदयपुर के एसोसियेट क्यूरेटर डॉ॰ हंसमुख सेठ ऑनलाइन माध्यम से पावर ऑफ म्यूजियम्‍स विषय पर व्याख्यान देंगे।

डॉ. मेघना ने बताया कि ये विशेष आयोजन महाराणा मेवाड चैरीटेबल फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। व्‍याख्‍यान समारोह की अध्यक्षता एमजीएसयू के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगे।

डॉ. मेघना ने बताया कि एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्यूजियम एन्ड डॉक्युमेंटेशन द्वारा संग्रहालयों के महत्व और शक्तियों पर आधारित यह विशेष वार्ता संग्रहालयों की प्रासंगिकता को रेखांकित करती सेंटर की अपनेआप में  एक अनूठी पहल है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!