आज सुबह 11.30 बजे पर्चा दाखिल करेंगे डॉ. बुलाकी दास कल्ला

Dr. Bulaki Das Kalla will file his nomination today at 11.30 am.
Dr. Bulaki Das Kalla will file his nomination today at 11.30 am.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)आज सुबह पर्चा दाखिल करेंगे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला आज गुरुवार 2 नवंबर को सुबह 11.30 बजे अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ. कल्‍ला पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के सामने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व जनसमूह को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने नामांकन के मौके पर अधिक से अधिक लोगों को इंदिरा गांधी प्रतिमा स्‍थल पर पहुंचने का आव्‍हान किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला ने बुधवार को शहर के अनेक भीतरी इलाकों में जनसंपर्क किया। तय कार्यक्रम के अनुसार पैदल जनसंपर्क भी किया।