गैंगरेप की शिकार युवती फंदे पर झूली, एक महिला सहित करण झांब व मोहित अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज

Gang rape victim hanged, case registered against Karan Jhamb and Mohit Arora along with a woman
Gang rape victim hanged, case registered against Karan Jhamb and Mohit Arora along with a woman

मृतका को झांसे में लेकर अश्‍लील वीडियो क्लिप मामले में एक अन्‍य महिला भी शामिल

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)गैंगरेप की शिकार युवती फंदे पर झूली, एक महिला सहित करण झांब व मोहित अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज, पवनपुरी में प्रोपर्टी से जुड़े एक कार्यालय में काम करने वाली गैंगरेप की शिकार युवती ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्‍महत्‍या कर ली। उसने अपने सूसाइड नोट में मौत का कारण व आरोपियों के नाम बताये हैं।

सदर थाना पुलिस ने इस मामले में पवनपुरी में ढाबा चलाने वाले आरोपी करण झांब उर्फ हैंसी मोहित अरोड़ा तथा एक महिला के खिलाफ अश्‍लील वीडियो बनाकर युवती को ब्‍लैकमेल ककरने तथा उसका गैंगरेप करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि इस मामले में मृतका को फंसाने में आरोपियों का साथ एक महिला ने भी दिया था।

जांच एसआईयूसीएडब्‍ल्‍यू को सौंपी

मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वीमन  (एसआईयूसीएडब्‍ल्‍यू) बीकानेर के सीओ विक्‍की नागपाल को सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की ब्‍लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडिता ने मंगलवार 31 अक्‍टूबर को अपने घर पर फंदे पर झूलकर अपनी ईहलीला समाप्‍त कर ली।

मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्‍टमार्टम

सदर थाना प्रभारी सुरेन्‍द्र पचार ने मीडिया को बताया कि मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मृतका के शव का पोस्‍टमार्टम बुधवार को मेडिकल बोर्ड से करवा लिया गया है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रोपर्टी कार्यालय में काम करती मृतका 

प्रकरण के अनुसार पीडिता पवनपुरी के एक प्रोपर्टी कार्यालय में काम करती थी। पवनपुरी में ढाबा चलाने वाले करण झांब, मोहित अरोडा व एक युवती ने मृतका को अपने जाल में फंसाया। उसका अश्‍लील वीडियो बनाया तथा बाद में अश्‍लील वीडियों सार्वजनिक कर देने के नाम पर ब्‍लैकमेल किया। उसका गैंगरेप किया। इस कारण युवती परेशान हो गई थी।

पिता ने दर्ज कराया मामला

उसने अपनी छोटी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी। बहन ने खाजूवाला गए अपने पिता को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए बीकानेर बुलाया। इस बीच पीडिता ने अपनी जान दे दी। पिता ने मामला दर्ज कराया।