×

निजी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर अपमानित किया

whats app

बीकानेर, (samacharseva.in)। निजी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर अपमानित किया, एक व्‍यक्ति का मोबाइल फोन चोरी कर उसके मेमोरी कार्ड में उपलब्‍ध तस्‍वीरों व दस्‍तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर व्‍यक्ति को बदनाम व अपमानित करने का मामला सामने आया है।

नोखा थाना पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र निवासी धर्मवीर बिश्‍नोई, सुशील बिश्‍नोई, पवन कुमार, अर्जुन भार्गव तथा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नोखा में मुकाम थाना क्षेत्र निवासी प्रहलाद पुत्र सोहनलाल ने बुधवार सुबह दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि वह भारतीय जम्‍भेश्‍वर सेवक दल का सचिव है।

आरोपियों ने गत वर्ष 1 दिसंबर को उसका मोबाइल चोरी कर लिया था। अब आरोपियों ने उस मोबाइल तथा मोबाइल के मेमोरी कार्ड में सेव की गई निजी तस्‍वीरों व दस्‍तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया है। पीडित के अनुसार आरोपियों के इस कार्य से उसको समाज के सामने अपमानित होना पडा है।

थानाधिकारी अरविन्‍द सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!