×

मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन

Changes in the running time of trains during the monsoon period

बीकानेर, (समाचार सेवा)।मानसून अवधि में गाडियों कें संचालन समय में परिवर्तन, रेलवे प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में कोंकण रेलवे पर संचालित बीकानेर मंडल की श्रीगंगानगर-कोचुवेली-श्रीगंगानगर एवं हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एक्सप्रेस की समय-सारणी में10 जून 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक परिवर्तन किया है।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि मानसून समय-सारिणी 10 जून 2021 से प्रभावी होगी। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर मंडल की अनेक गाडियों की मानसून समय-सारणी में परिवर्तन किए गए है। इसके तहत गाडी संख्या 06311/ 06312 (16311/16312), श्रीगंगानगर- कोच्चुवेली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल श्रीगंगानगर से मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर बीकानेर मंडल के श्रीकरणपुर 13.09 बजे, रायसिंहनगर 13.42 बजे, सूरतगढ 14.55 बजे, बीकानेर 18.15 बजे तथा वापसी में बीकानेर सोमवार को 20.20 बजे, सूरतगढ 23.40 बजे , रायसिंहनगर 00.36 बजे, श्रीकरणपुर  01.10 बजे व श्रीगंगानगर मंगलवार को 02.15 बजे पहु्ंचेगी।

इस रेलसेवा का इन स्टेशनों के अतिरिक्त नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., आबूरोड, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, मनगॉव, रत्नागिरी, कुडॉल, थिविम, मंडगॉव, कुमता, मुरदेश्वीर, मूकाम्बिका रोड, कुन्दापुरा, उडूपी, मंगलूरू, कासरागोड, कन्नूर, कोइलंदी, कोझीकोड, थिरूर, शोरानूर जं., त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरूवल्ला, चेन्गांन्नूर, कायमकुलम तथा कोल्ल्म  स्टेशनों पर ठहराव होगा।

गाडी संख्या 02475/ 02476(22475/22476

इसी प्रकार गाडी संख्या 02475/ 02476(22475/22476), हिसार-कोयम्बटूर- हिसार एक्सप्रेस साप्ताडहिक स्पेगशल हिसार से बुधवार को दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर बीकानेर मंडल के सादुलपुर 13.45  बजे, चूरू 14.35 बजे, रतनगढ 15.30 बजे, श्रीडूंगरगढ 16.20 बजे, बीकानेर 17.55 बजे तथा कोयम्बटूर शुक्रवार 22.30 बजे पहु्ंचेगी।

वापिसी में यह गाडी कोयम्बटूर से शनिवार 12.45 बजे रवाना होगी, बीकानेर सोमवार 10.10 बजे, श्रीडूंगरगढ 11.32 बजे, रतनगढ 12.50 बजे, चूरू 13.45 बजे, सादुलपुर 14.32  बजे तथा हिसार सोमवार 16.00 बजे पहुंचेगी। इस रेलसेवा का इन स्टे शनों के अतिरिक्ते नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, आनन्द, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कनकवेली, मडगॉव, कारवार, भटकल, उडूपी, मंगलूरू, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर, पल्लाकाड स्टेरशनों पर इसका ठहराव होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!