बीकानेर में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए धोखाधड़ी, मारपीट, बाइक चोरी, अवैध कब्जे के मामले
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिले में पिछले 24 घंटो में दर्ज हुए कुछ प्रमुख मामलों में मारपीट, बाइक चोरी, धोखाधड़ी, अवैध कब्जा तथा लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने के मामले दर्ज हुए हैं। गुरुवार 19 सितंबर 2024 की पुलिस की मोर्निंग रिपोर्ट के अनुसार बुधवार 18 सितंबर को जिले के 11 थानों में कुल 18 मामले दर्ज हुए। इनमें छतरगढ़ में 3, गंगाशहर, कोलायत, सेरुणा व बज्जू में 2-2 मामले दर्ज हुए।
ट्रक आरजे 07 जीई 3581 के चालक पर मामला दर्ज
नापासर थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में ट्रक आरजे 07 जीई 3581 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह दुर्घटना एनएच 11 पर बुधवार 18 सितंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी। यह मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भोजलाई निवासी हडमान सिंह ने दर्ज कराया है। दुर्घटना में जिसकी मौत हुई वह हड़मान के ससुर थे।
झांसा देकर 45 लाख रुपये लोन राशि हड़पी
गंगाशहर थाना पुलिस ने जिला उद्योग केन्द्र से अनुदान मिल जाने के नाम पर धोखे से एक व्यक्ति का युनियन बैंक से 45 लाख रुपये के दो लोन करवाकर रुपये हड़ने के आरोप में गोपेश्वर बस्ती के जीनगरों के मोहल्ले के रामदेव मंदिर के पीछे के निवासी जगदीश प्रसाद पुरोहित तथा धीरज सिंह राजपुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये आरोप इस्तगासे के जरिये सुथारों का मोहल्ला में मुरली मनोहर मंदिर क्षेत्र के निवासी गोपाल सुथार व करण सुथार ने लगाए हैं।
धोख से दुकान हड़प ली
सदर थाना पुलिस ने धोखे से एक दुकान का बेचान कर दुकान को हड़प लेने के आरोप में कांता खतुरिया कॉलोनी में मन मंदिर के पास के निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई पुत्र नेनूराम व 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला पवनपुरी में 4-एस-10 निवासी जेठाराम गहलोत पुत्र रामदेव ने दर्ज कराया है। दुकान का बेचान इस वर्ष 24 फरवरी को किया गया था।
कोठारी अस्पताल के आगे पार्किंग से बाइक गायब
कोठारी अस्पताल के सामने की पार्किंग से सोमवार 16 सितंबर को एक बाइक RJ07 MS 7947 हीरो स्पलेंडर प्लस कोई अज्ञात चोर ले गया। नयाशहर थाना पुलिस को इस अज्ञात बाइक चोर की तलाश है। चोरी हुई बाइक लालमदेसर छोटा निवासी 38 वर्षीय मामराज गोदारा पुत्र अर्जुनराम की है।
घर के आगे से बाइक चुरा ले गया अज्ञात
गंगाशहर थाना क्षेत्र में मोहता सराय इलाके के एक घर के आगे से बाइक गायब हुई है। अज्ञात चोर शनिवार 14 सितंबर को मोहता सराय निवासी 52 वर्षीय जगदीश प्रसाद सोनी की बाइक RJ-07-SZ-0972 चुरा ले गया।
घर में घुसकर पीटा, बिजली मीटर तोड़ा
मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने रामपुरा बस्ती की गली 18 के एक घर में बुधवार 18 सितंबर की शाम को घुसकर मारपीट करने व बिजली के मीटर को तोड़ने के आरोप में क्षेत्र निवासी विष्णु कुम्हार पुत्री किशन कुम्हार, किशन की पत्नी व किशन की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला रामपुरा बस्ती निवासी 46 वर्षीय जयकिशन पूनिया पुत्र अमिलाल जाट ने दर्ज कराया है।
विवाहिता व उसके भाई को पीटा
मुक्ता प्रसाद कॉलोनी क्षेत्र के भीम नगर की निवासी 40 वर्षीय राधा देवी जाट पत्नी राजू जाट का आरोप है कि उसके पति राजू, सास व ससुर ने सोमवार 16 सितंबर की सुबह उसको पीटा। परिवादिया के अनुसार उसका भाई भी घर आया तो उसको भी आरोपियों ने पीटा। मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत पर अवैध कब्जा, तारबंदी का तार चुराया
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने उदासर में 13 सिंतबर 2024 को एक खेत पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करने, खेत की तारबंदी व पटियां तोड़कर चुराने के आरोप में क्षेत्र निवासी विक्रम कुमार बोथरा तथा राम स्वरूप बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला व्यास कॉलोनी में 8–सी -59 निवासी महावीर प्रसाद नैण पुत्र पृथ्वीराज ने दर्ज कराया है।
Share this content: