×

बृजगोपाल जोशी को प्रदान किया ‘पर्यावरण सखा अवार्ड’  

SakhaSangam

बीकानेर । पर्यावरण मित्र बृजगोपाल जोशी को बुधवार 6 जून को मोहता चौक स्थित हर्ष निवास में सखा संगम की ओर से आयोजित समारोह में पर्यावरण सखा अवार्ड प्रदान किया गया।

समारोह में अतिथियों ने श्री जोशी को शॉल, दुपट्टा, साहित्य, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।  इस अवसर पर आयोजित ‘नित्य प्रति जीवन में पेड-पौधों का महत्व’ विषयक गोष्‍ठी में अवार्ड विजेता श्री जोशी ने बताया कि उन्‍होंने संकल्प लिया है कि इस बार वर्षा ऋतु में विभिन्न स्थानों पर पांच औषधीय पौधे लगाकर बडे होने तक इनका पूरा ध्यान रखेंगे।

समारोह में अतिथियों ने कहा कि बृजगोपाल जोशी एक ऐसी विभूति है जिनका प्रकृति प्रेम बीकानेर से वृन्दावन तक देखा जा सकता है। जोशी ने सदैव निस्वार्थ भाव से पर्यावरण रक्षा के लिये कार्य किया है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी खूमराज पंवार ने की।

उन्‍होंने कहा कि हरियाली का महत्व ही जीवन होता है। सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा पौधों के रख-रखाव पर भी संस्‍था द़वारा विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।

गोष्‍ठी में चन्द्रशेखर जोशी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, शिक्षाविद भगवानदास पडिहार, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, नागेश्वर जोशी, जनजीवन कल्याण सेवा समिति के महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी, कथाकार अशफाक कादरी व जन्मेजय व्यास ने भी विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!