×

पुष्‍करणा सामुहिक विवाह समारोह के लिये तैयार है बीकानेर, शहरभर में गूंज रहे हैं मंगल गीत

Bikaner is ready for Pushkarna mass marriage ceremony, auspicious songs are echoing across the city.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पुष्‍करणा सामुहिक विवाह समारोह के लिये तैयार है बीकानेर, शहरभर में गूंज रहे हैं मंगल गीत, पुष्‍करणा ब्राहम्‍ण समाज का सामुहिक विवाह समारोह सावा ओलम्पिक 2024 के लिये शहर पूरी तरह तैयार है। इस सावे में एक ही दिन सैकड़ो विवाह संपन्‍न होने हैं। इस बार सावा रविवार 18 फरवरी को आयोजित होगा।

राष्‍ट्रीय पुष्‍करणा यूथ सामाजिक संस्‍थान के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष दिलीप जोशी ने बताया कि पुष्‍करणा समाज की सामुहिक विवाह की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। उन्‍होंने बताया कि इस बार भी पुष्‍करणा सावे में समाज के अमीर-गरीब तथा पुष्‍करणा समाज की सभी जातियों के लोग एक ही दिन के शुभ मुहुर्त में अपने पुत्र पुत्रियों की शादी करेंगे।

जोशी ने बताया कि इन दिनों शादी वाले घरों में मंगल गीत गाए जाने शुरू हो चुके हैं। शहर का परकोटे को रोशनी से सजाया जा रहा है। विवाह वाले घरों में भगवान गणेश का पूजन, बाट-बड़ी के कार्यक्रमों की तैयारियों के साथ ही महिला संगीत की सुर लहरिया माहोल में गूंजने लगी हैं। राष्‍ट्रीय पुष्‍करणा यूथ सामाजिक संस्‍थान के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जोशी ने बताया कि शहर में माहोल मंगलमय है।

विवाह वाले घरों में सगाई, सगों की मिलनी की धूम

उन्‍होंने बताया कि गत वर्ष संस्‍था की ओर से विवाह गीतों की पुस्तिका सुर संकल्‍प का वितरण किया गया था। जोशी ने बताया कि इन दिनों विवाह वाले घरों में सगाई, सगों की मिलनी, प्रसाद, सगो के खोळे, कुंमकुंम चावल से मुहं रंगने, मायरा, खिरोड़ा, हाथकाम, गणेश परिक्रमा, अंजल पुजापे आदि की तैयारियां की जा रही है। सावे वाले दिन बारातों का आवागमन सुचारु हो सके इसकी तैयारियां भी जोरों पर है।

इस बार है गोधुली बेला का मुहुर्त   

उन्‍होंने बताया कि इस बार सावे में विवाह का मुहुर्त गोधुली बेला का है। अनेक घरों में परंपरा के अनुसार दूल्‍हे को विष्‍णु रूप में खिड़किया पाग पहनाकर पैदल बाराज ले जाने की तैयारी है। सावे में विवाह करने, रिश्‍तेदारों के विवाह समारोहों में शामिल होने के लिये देशभर से पुष्‍करणा समाज के लोग बीकानेर पहुंचने शुरू हो चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप जोशी ने बताया कि सावे के दौरान बालिकाओं के विवाह के लिये अनेक संस्‍थाए सहयोग करती हैं।

सहायता पहुंचानी शुरू

इस बार भी ऐसी संस्‍थाओं के लोगों ने अपने तरीके से बालिकाओं के विवाह वाले घरों का पता कर सहायता पहुंचानी शुरू की है। श्री पुष्टिकर ब्राहमण सामुहिक सावा व्‍यवस्‍था समिति, राष्‍ट्रीय पुष्‍करणा यूथ सामाजिक संस्‍थान, परशुराम सेवा समिति, टीम धरणीधर, रमक-झमक आदि संस्‍थाओं के कार्यालय एक्टिव हो गए हैं।

खिरोड़े का सामान वितरित होगा

राम गोपाल बिन्‍नानी संस्‍था की ओर से 10 व 11 फरवरी को विवाह वाले घरों में खिरोड़े का सामान वितरित किया जाएगा। शहर की सफाई, यातायात, चिकित्‍सा, पानी-बिजली आदि की व्‍यवस्‍थाओं को दुरस्‍त करने के लिये जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका है। अनेक मोहल्‍लों में काम सुचारू नहीं हुए हैं इसके लिये प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

 

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!