सातों दिन चले बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट – उद्योग संघ
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सातों दिन चले बीकानेर–दिल्ली फ्लाइट – उद्योग संघ, बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को बीकानेर आए नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक से को मांग पत्र सौंपकर बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट सप्ताह के सातों दिन चलाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में उद्ययोग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जुगल राठी एवं विजय नौलखा आदि शामिल रहे। उद्योग संघ के मांग पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।
इससे व्यापारिक अथवा निजी कार्यों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के औद्योगिक व्यापारिक व सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली- बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट को पूरे सप्ताह के लिए चलवाया जाए। साथ ही इस हवाई सेवा को राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर से भी जोड़ा जाए।
मांग पत्र में बीकानेर के लिए प्रस्तावित स्पाईजेट की बीकानेर से मुंबई व सूरत के रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की गई। स्थानीय उद्यमियों का कहना है कि विमान कंपनियां जिस घाटे से आशंकित है, उसको राज्य सरकार की आरसीएसय स्कीम में लेते हुए आशंकाओं को दूर किया जाना चाहिये ताकि बड़ी विमान कंपनियां बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने में सक्षम हो सके।
Share this content: