×

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सामुहिक शादी वाले परिवार को उपलब्ध कराई नये-नये नोटों की गड्डियां

Bank of Baroda provided bundles of new notes to the family having a mass marriage

पुष्करणा सामुहिक विवाह कार्यक्रम 2022

बीकानेर, (समाचारसेवा)।  बैंक ऑफ बड़ौदा ने सामुहिक शादी वाले परिवार को उपलब्ध कराई नये-नये नोटों की गड्डियां, शहर में पुष्करणा समाज के सामुहिक विवाह समारोह पुष्करणा ओलम्पिक सावे की धूम है। शहरभर में 18 फरवरी के सावे की रेलमपेल मची हुई है।

प्रवासियों के बीकानेर पहुंचने का क्रम भी तेज हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने पुष्करणा सावा में शादी रचाने वाले परिवारों को नये नोटो की गड्डियां उपलब्ध कराई। बैंक ऑफ बड़ौदा के  क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कौशल सोनी ने बताया कि बैंक ने सोमवार को भी शहर के अंदरुनी इलाके में रमक झमक मंच पर कैश विनिमय काउंटर लगा कर नई गड्डियों का वितरण किया।

रमक झमक संस्था के राधे ओझा ने बताया कि पुष्करणा सावा में शादी यज्ञोपवित व मायरा के अलावा चवँरी बांटने वाले लोगों को भी बैंक की ओर से नए की सुविधा प्रदान की गई। रमक झमक मंच पर लगे बैंक काउंटर में आज कौशल सोनी के साथ रोकड़िया गगन कच्छावा व देवचंद ने सेवाएं प्रदान की। व्यवस्था में नयाशहर थाना का सहयोग रहा।

रमक झमक मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैरु ने बताया कि सामुहिक विवाह के दौरान खिरोड़े की रस्म में बड़ो के सम्मान का प्रतीक बड़ पापड़ को महिलाएं शगुन गीत गाकर तैयार करेगी व पापड़ पर रेखा चित्र अंकित करेगी। उन्होंने बताया कि पण्डित शुभ लग्न मुहूर्त में मंत्रोच्चार करेंगे। यह एक बड़ पापड़ 130 ग्राम का व छ इंच व्यास गोलाकर में होगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!