×

सड़क दुर्घटना में घायल सैन्‍यकर्मी की मौत

Army personnel injured in road accident dies

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुरानी शिवबाड़ी रोड निवासी सैन्‍यकर्मी 32 वर्षीय भवानी सिंह राजपूत की स्‍कूटी सहित गाय से टकराने से हुई सड़क दुर्घटना के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक भवानी सिंह की पत्‍नी मनोज कंवर ने शनिवार 15 मार्च को शाम लगभग साढ़े पांच बजे व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पति भवानी सिंह राजपूत सेना में काम करते थे, गत माह 24 फरवरी को रात लगभग 10 बजे उनके पति भवानी सिंह स्‍कूटी पर सवार होकर ड़यूटी ज्‍वाइन करने जा रहे थे।

रास्‍ते में आईटीआई सर्किल के पास भवानी सिंह के सामने अचानक गाय आ गई, वे गाय से टकरा गए। इस दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका ईलाज करवाया जा रहा था, बाद में जिनकी मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल जयप्रकाश को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!