पूनम ने दुकानदारों को निशुल्क सौंपे अखबारों से बनाये 20 हजार
लिफाफे
लोग पूनम को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं पुराने अखबार, घर घर में बनाये जा रहे हैं लिफाफे
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर से हुआ एक और जंग का ऐलान, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की पायोनियर रही अध्यापिका पूनम जोशी ने स्कूली छात्र छात्राओं एवं जन साधारण के साथ मिल कर प्लास्टिक मुक्त बीकानेर की दिशा में अखबारों से लिफाफे बनाने एवम वितरण करने का अभियान नॉन प्लास्टिक डे से प्रारम्भ किया हुआ है।
पूनम जोशी
ने बताया कि अब तक 20 हजार से अधिक लिफाफे बना इर वितरित कर चुकी हैं। लोग उन्हें पुराने
अखबार निशुल्क दे रहे हैं और अब तो लोग फोन करके भी अखबार देने
लगे हैं। लोगों का कहना है कि पूनम जोशी ने प्लास्टिक मुक्त बीकानेर की दिशा में अनूठा
कदम उठाया है और वो स्वयं आस पास के घरों से पुराने अखबार मांग मांग कर इकट्ठा करती
है तथा विभिन्न रुचि रखने वाले बच्चों को लिफाफे बनाने का अल्प अवधि प्रशिक्षण
देकर उनसे लिफाफे बनवाती है। इसके लिए जोशी ने शहर के अनेक स्कूलों में संपर्क कर रुचि
रखने वाले बच्चों एवम उनके अभिभावकों से संपर्क
कर अभियान की शुरुआत की है।
बंको बीकाणो
अभियान से चर्चित राज्य स्वच्छता मिशन जयपुर की राज्य संदर्भ व्यक्ति
एवम डीआरजी पूनम जोशी स्थानीय जस्सूसर गेट सीनियर सेकंडरी स्कूल में अध्यापिका हैं
और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में संलग्न रहती हैं। पूनम जोशी का कहना है कि जिस तरह
बंको बीकाणो को अभियान के रूप में ले कर संगठित मेहनत की थी उसी तरह अब घर घर कागज
के लिफाफे बनाने का काम शुरू किया है।
उन्होनें बताया
कि शुरुआत में दुकानदारों से सम्पर्क कर उन्हें निशुल्क ऐसे लिफाफे उपलब्ध करवाए जाएंगे
बाद में धीरे धीरे इसकी लागत कीमत ली जाएगी ताकि बेरोजगार परिवारों को रोजगार मिल सके।