×

कोरोना का बीकानेर से होने वाला है बोईईई काट़या हैहैहै

boeeee katya heeee

चार दिन से नहीं आया है कोई नया कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के लोगों ने ठान लिया है कि वो बीकानेर स्‍थापना दिवस तक कोरोना को बीकानेर से बोईईई काट़या कर देंगे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आखाबीज व आखा तीज को छतों से बगैर पतंग उडाये इतनी जोर से बोईईई काटया चिल्‍लायेंगे कि यहां भागता कोरोना वापस पीछे मुडकर भी नहीं देखेगा।

बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 37 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए। एक महिला मरीज की मौत हुई। 32 पॉजिटिव रोगी अब तक पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। अब केवल पांच मरीजों का इलाज सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्‍पीटल में चल रहा है। जिले के मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दो चरणों में आई जांच रिपोटों में कुल 72 संदिग्‍ध भी नेगेटिव रिपोर्ट हुए हैं। जबकि बुधवार को आई 58 संदिग्‍ध नेगेटिव रिपोर्ट हुए। इस प्रकार एकांतवास में रखे गए लगभग 500 संदिग्‍धों में भी सैकडों लोगों की भी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आ चुकी है।

शहर में हॉट स्पॉट बने ठंठेरा मौहल्ला और राणीसर बास के ज्यादात्तर कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हॉटस्पॉट सिटी कोतवाली का तेली लुहारान मोहल्ला में से 12 अप्रेल के बाद एवं रानीसर बास में पांच अप्रेल के बाद कोई पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। वहीं पीबीएम के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भी भर्ती कोरोना संक्रमित भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे है। अब केवल पांच मरीज बचे हैं, जिनकी भी दो दिन में अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।

हालांकि 19 अप्रेल को एक बीकानेर और एक देसलसर के युवक के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन एकबारगी सकते में आ गया था लेकिन इन दोनों के संपर्क में आए 62 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर राहत की सांस ली। बीकानेर के दो सप्ताह पहले तक हालात यह थे कि यह क्षेत्र हॉटस्पॉट बन गया था। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्‍सा विभाग व अन्‍य विभागों के संयुक्‍त प्रयासों से यह नतीजा आया है। लोगों ने लॉकडाउन और कर्फयू की सजगता से पालना की। घर घर स्क्रिनिंग के कारण कोरोना संक्रमण का दायरा ज्यादा नहीं बढ पाया।    

कलेक्टर, एसपी को सौंपे 500 शील्ड फेस मास्क

face-mask कोरोना का बीकानेर से होने वाला है बोईईई काट़या हैहैहै

बीकानेर, (samacharseva.in)।  चन्द्रप्रकाश गहलोत मेमोरियल ट्रस्ट गंगाशहर की और से गुरुवार को कलेक्टर कुमारपाल गौतम को कोरोना वारियर्स के लिए 500 शील्ड फेस मास्क सौंपे गए। ट्रस्ट के संचालक अभिषेक गहलोत, अध्यक्ष राकेश गहलोत ने बताया कि फेस शील्ड वॉशेबल है और इसे सेनेटाइज़ करके दुबारा यूज़ भी किया जा सकता है।

उन्‍होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान ड्यूटीरत कोरोना वारियर्स के लिए फेस शील्ड अत्यंत सुरक्षात्मक और उपयोगी सिद्ध होगी। गहलोत ने बताया कि ट्रस्ट की और से जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को भी पुलिसकर्मियों के लिए शील्ड फेस मास्क सौंपे गए।

विफा ने एसपी को सौंपे एक ट्रिपल लेयर मास्क

23BKN-PH-4 कोरोना का बीकानेर से होने वाला है बोईईई काट़या हैहैहै

बीकानेर 23 अप्रैल। विप्र फाउंडेशन युवा मंच के की ओर से गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा को एक हजार से अधिक ट्रिपल लेयर मास्क सौंपे गए। इस अवसर पर विफा युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, विफा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित, युवा महामंत्री दिनेश ओझा, प्रदेश सचिव रामविलास शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यवीरसिंह आदि उपस्थित रहे। विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि देशभर में सात लाख मास्क वितरण किए गए है।  

करणी औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा किट वितरित

mask-senitiser-1024x573 कोरोना का बीकानेर से होने वाला है बोईईई काट़या हैहैहै

बीकानेर, (samacharseva.in)रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना वारियर्स को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लवज व मेडिकल कैप्स भें किए। इस अवसर पर क्लब सचिव ऋषि आचार्य, शशि बिहाणी, गौरीशंकर सोमाणी, नवरतन अग्रवाल व महेश कोठारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसाररोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा अब तक पुलिस, पत्रकार व रेलकर्मियों में 550 सुरक्षा किट वितरित की जा चुकी है।

वीडियो कॉल कर बोले पूर्व मंत्री भाटी, सब घर पर रहें

बीकानेर, (samacharseva.in)।  पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा है कि लोग घरों में रहकर ही कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं। ऐसे में उन्‍हें बेवज बाहर नहीं आना चाहिये। भाटी गुरुवार को अपने जयमलसर स्थित आवास से वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से बीकानेर के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने अपने समर्थकों व बीकानेर की आम जनता से अपील की कि  लोग जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन दवारा की गई व्यवस्थाओं के अनुसार चलें। आवश्‍यक कार्य हो तभी उचित प‍रमिशन लेकर घर से बाहर निकलें। भाटी ने बीकानेर में धरणीधर महादेव मंदिर में चल रही भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली। लोकायन के गोपाल सिंह, राजेश चुरा, रामेश्वर भाटी, दुर्गाशंकर आचार्य, अनिल आचार्य, आंनद जोशी पूर्व मंत्री से बात की।   

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!