×

डेयरी साइंस, डेयरी खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के नये सत्र से लागू करने के प्रस्ताव मंजूर

Proposal to implement courses of Dairy Science, Dairy Food Technology colleges from new session approved

वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर की अकादमिक परिषद् की 29वीं बैठक संपन्न

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में डेयरी साइंस एवं डेयरी खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के नये सत्र से छट्टी डीन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। य‍ह मंजूरी वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर की 29वीं अकादमिक परिषद् की बैठक में दी गई है।

विवि कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में स्नातक पाठ्यक्रमों बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. तथा डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के सुझावों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा परिषद् द्वारा अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं का अनुमोदन तथा शोध गुणवत्ता हेतु एंटी-प्लेगियरिज्म नीति एवं विनियमों को प्रभावी तरीकों से लागू करने हेतु चर्चा की गई।

कार्य अनुपालना सर्वसम्मति से अनुमोदित

इससे पूर्व विवि कुलपति आचार्य दीक्षित ने अकादमिक परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं गत बैठक के सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य अनुपालना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। कुलसचिव बी.एल. सर्वा द्वारा बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये गये तथा अकादमिक परिषद् के सदस्यों द्वारा विभिन्न एजेन्डों का अनुमोदन किया गया। बैठक में अकादमिक परिषद् सदस्यों ने वेटरनरी महाविद्यालय, नवानिया, वल्लभनगर (उदयपुर) के लोगो (प्रतीक चिन्ह) पर सहमति जारी की।

धन्यवाद ज्ञापित किया

अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनीता पारीक,

ये अधिकारी रहे उपस्थित  

अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर प्रो. धर्म सिंह मीणा, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानिया (उदयपुर) प्रो. बलवन्त मेश्राम, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, जोधपुर प्रो. शिव कुमार शर्मा, डॉ. पंकज थानवी, डॉ. मितेश गौड़, डॉ. त्रिभुवन सिंह, डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. राजेन्द्र स्वामी तथा अकादमिक परिषद् के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!