×

सेना भर्ती रैली – अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती भरतपुर में 19 अगस्त से 

Army Recruitment Rally- Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesman Recruitment in Bharatpur from 19 August

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)सेना भर्ती कार्यालय अलवर द्वारा लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में 19 से 25 अगस्त 2024 तक वर्ष 2024-25 के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र राजस्थान की द्वितीय सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।

यह रैली अलवर, खैरथल-तिजारा, भरतपुर, डीग, धौलपुर और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों के लियें होगी। कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2024 में शामिल 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) श्रेणियों के लिये काल–अप जारी किया गया है।

Army-Recruitment-Rally-Agniveer-General-Duty-Agniveer-Technical-Agniveer-Clerk-Agniveer-Tradesman-Recruitment-in-Bharatpur-from-19-August1-252x300 सेना भर्ती रैली - अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती भरतपुर में 19 अगस्त से 
Army Recruitment Rally- Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Clerk, Agniveer Tradesman Recruitment in Bharatpur from 19 August1

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और भरतपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती  रैली, राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।

मुख्यालय भर्ती  क्षेत्र, जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित  करती है और कदाचार को रोकती  है।

Second-Army-Recruitment-Rally-in-Bharatpur-from-19th-August2-300x171 सेना भर्ती रैली - अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती भरतपुर में 19 अगस्त से 
Second Army Recruitment Rally in Bharatpur from 19th August2

तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लें। यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं  सौंपने चाहिए और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए।

विस्तृत  जानकारी और सहायता के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखे  या सेना भर्ती कार्यालय, अलवर  से संपर्क करें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!