×

एमजीएसयू पहुंचा सेवेन सिस्टर्स राज्यों का भ्रमण दल

Seven Sisters States tour team reached MGSU

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एमजीएसयू पहुंचा सेवेन सिस्टर्स राज्यों का भ्रमण दल, सेवेन सिस्टर्स राज्यों का एक विद्यार्थियों व गणमान्‍यजनों का भ्रमण दल सोमवार को महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर परिसर पहुंचा।

राष्ट्रीय एकात्मक यात्रा 2023 स्‍टूडेंट एक्‍सपीरियंसेस इन इंटरस्‍टेट लिविंग (एसईआईएल) नामक इस भ्रमण दल में अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय के विद्यार्थी व गणमान्‍यजन शामिल हैं।

विवि पहुंचने पर एमजीएसयू छात्रसंघ के अध्‍यक्ष लोकेन्‍द्र प्रताप सिंह, होशियार मीणा, श्याम सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह ने भ्रमण दल का विवि प्रमुख द्वार पर पुष्‍प वर्षा से स्‍वागत किया।

इतिहास विभाग की सह प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने भ्रमण दल को विवि परिसर स्थित गंगा सिंह मूर्ति सर्किल पर आधुनिक बीकानेर के निर्माता महाराजा गंगा सिंह द्वारा बीकानेर के आधुनिकीकरण व मरुस्थल के विकास में किए गए योगदान के बारे में विशेष जानकारियां दी।

वंदे मातरम के नारों के साथ भ्रमण दल ने विवेकानंद वीथी का अवलोकन किया। विवि में शैक्षणिक भवनों में इतिहास विभाग व ड्राइंग एंड पेंटिंग इत्यादि विभागों को देखा।

कुलपति सचिवालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कुलपति विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली व कार्यशैली को राज्य की सीमाओं से बाहर प्रचारित किया जा सकता है।

समारोह में विवि की मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि सांझा संस्कृति भारतीय सभ्यता की प्रेरक विशेषता रही है और दूरदराज के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का आपसी सामंजस्य छात्र समुदाय में सह अस्तित्व की भावना को प्रबल करता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!