×

अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं – डॉ. नीरज के पवन

Illegal mining is not tolerated under any circumstances - Dr. Neeraj K Pawan

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं – डॉ. नीरज के पवन, संभागीय आयुक्‍त डॉ. नीरज के पवन ने बीकानेर जिले के प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को साफ-साफ कह दिया है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

संभागीय आयुक्‍त बुधवार को संभागीय आयुक्‍त कार्यालय सभागार में स्‍थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित परिवहन, खनिज, वन तथा सांख्यिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. पवन ने इसके लिए पुलिस, परिवहन, खनन और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा अवैध खनन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोई भी व्‍यक्ति अपने लीज क्षेत्र से बाहर और सरकारी भूमि पर खनन करता मिले तो तुरंत कार्रवई हो।

कार्रवाई में अनियमितता मिलने पर भी संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संभागीय आयुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्णतया रोक लगाई जाए।

प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाए। संयुक्त टीमें औचक कार्यवाहियां करें। टीमों का गठन कार्यवाही से ठीक पहले हाथोहाथ किया जाए।

यदि किसी वाहन के ई-रवन्ना में दर्ज से ज्यादा मिनरल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!