×

डोटासरा ने BJP-RSS को दिखाया आइना

Dotasara showed mirror to BJP-RSS

मोहन कड़ेला 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मोहन कड़ेला, डोटासरा ने BJP-RSS को दिखाया आइना, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को बीकानेर में हुई पत्रकार वार्ता में भाजपा व आरएसएस को आइना दिखाया। डोटासरा ने कहा कि आरएसएस का व्‍यक्ति झूठ इतनी सफाई से बोलता है कि लोगों को लगने लगता है कि ये सही बोल रहा होगा।

डोटासरा कहा कि ‘रीट पेपर लीक में यदि किसी की ऑलपिन की नोक के बराबर भी भूमिका है तो वह जेल जाएगा। डोटासरा सोमवार को बीकानेर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसओजी तह तक जा रही है।

कुछ आरोपी जेल चले गए हैं और कुछ और जाएंगे। पीसीसी चीफ ने कहा कि चाहे कितना ही बड़ा आदमी हो, बचेगा नहीं। डोटासरा ने कहा कि सीबीआई जांच कराने के पीछे भाजपा की मंशा कुछ और है। तीन साल में भाजपा राजस्थान में एंटी एनकंबेंसी का माहौल नहीं बना पाई, इसलिए अब केन्द्र के इशारे व आरएसएस के लोगों के कहने पर माहौल बनाया जा रहा है, ताकि कांग्रेस सरकार को बदनाम कर सकें।

डोटासरा ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य बेरोजगारों को नौकरियां देना नहीं है, बल्कि ये चाहते हैं कि जांच सीबीआई के पास चली जाए तो अगले दो साल में कोई भर्ती नहीं हो और सभी दफ्तर सील कर दिए जाएं। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा का पेपर पहली बार आउट नहीं हुआ है।

वसुंधरा राजे के कार्यकाल में आधा दर्जन परीक्षाओं के पेपर आउट हुए, लेकिन लॉकल पुलिस को जांच देकर मामला रफा-दफा कर दिया। किसी की जांच सीबीआई से नहीं करवाई। भाजपा वाले किसी एक पेपर लीक प्रकरण का परिणाम बता दे, जो कहेंगे करने को तैयार हूं। डोटासरा ने कहा कि हमने एसओजी से जांच करवाई, ये (भाजपा) तो शांत पड़ गए थे, एसओजी ने जांच में गिरफ्तारी की और नकल गिरोह का खुलासा किया तो ये वापस एक्टिव हुए।

भाजपा शासनकाल में आठ पेपर लीक

डोटासरा बोले कि बीजेपी राज में 8 बड़े पेपर लीक हुए लेकिन हर बार लोकल पुलिस से जांच करवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। अब ये भाजपाई सीबीआई जांच की मांग कर तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कांग्रेस सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच एसओजी को दी। एसओजी बढियÞा काम कर रही है। सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!