कांस्टेबल सूरज सिंह के स्टंट की दीवानी है जनता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांस्टेबल सूरज सिंह के स्टंट की दीवानी है जनता, आरएसी में तैनात कांस्टेबल सूरज सिंह बुधवार को बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। सूरज सिंह बाइक पर जो करतब दिखाते हैं उसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है।
उनके स्टंट लोगों को रोमाचिंत करते हैं। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कांस्टेबल सूरज उनके स्टंट देखने आने वालों को सलाह भी देते हैं कि कोई भी अन्य व्यक्ति केवल उन्हें देखकर ऐसे करतब नहीं करे। इसके लिये विशेषज्ञों की देखरेख में सीखना होता है।
बिना हैंडल पकडे व बिना ब्रेक पर पैर दबाये सूरज सिंह पूरी तरह से अपनी बाइक पर नियंत्रण रखते हुए उसकी सवारी करते हुए करतब दिखाते हैं। वे पिछले लगभ 13 वर्षों से अपने इस स्टंट के सफर को जारी रखे हुए हैं। आग के गोलों में से मोटरसाइकिल निकालने के साथ ही कई लोगों और गाड़ियों पर से जंप करे हुए भी बाइक की सवारी करते हैं।
बचपन से बाइक चलाने के शौकीन कांस्टेबल सूरज का शो अब आरएएसी के लगभ प्रत्येक कार्यक्रम में होता है। इसके लिये वे प्रतिदिन दो घंटे अभ्यास करते हैं। उनको अपने इस हुनर के लिये कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
Share this content: