चित्रकार प्रीति सोलंकी ने बनाया डॉ. बी.डी. कल्ला का पोट्रेट
बीकानेर, (समाचारसेवा)। चित्रकार प्रीति सोलंकी ने बनाया डॉ. बी.डी. कल्ला का पोट्रेट, चित्रकार प्रीति सोलंकी ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का अपने हाथों से बनाया हुआ पोट्रेट शुक्रवार को पवनपुरी स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला को भेंट किया।
यहां डॉ. कल्ला ने विभाग के पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल देखें एवं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि आज का युग विज्ञान-तकनीक का युग है। वैज्ञानिक आविष्कारों से वैचारिक आदान-प्रदान तथा समन्वय सस्ता, सुलभ और आसान हुआ है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विज्ञान के क्षेत्रीय अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने कहा कि विज्ञान और तकनीक का हमारे दैनिक जीवन पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सात जिलों में करवाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। विभाग के जिला समन्वयक करणीदान कच्छावा, गिरिराज खैरीवाल ने भी विचार रखे।
समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ विजय शंकर आचार्य, ज्योतिषाचार्य डॉ. नंद किशोर पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य, अनिल रंगा, खुशवंत सिंह भाटी, अजरा खान,
विपिन स्वामी, जितेंद्र सिंह, लतीफ पठान, रोहिताश कंटिया, मोहम्मद मूसा, विष्णु पुरोहित, प्रमोद शर्मा, बृजेश शर्मा, रजनीश भारद्वाज, प्रदीप जैन, रवि आचार्य, डॉ. नीलम नौलखा, बंशीलाल भाटी, राजकुमार भट्ट, गिरधारी दरगन सहित विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।
Share this content: