×

युद्ध विराम के बाद की स्थितियों को संभालने में महिलाओं की विशेष भूमिका – डॉ. मेघना शर्मा

Special role of women in handling post ceasefire situations - Dr. Meghna Sharma-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। युद्ध विराम के बाद की स्थितियों को संभालने में महिलाओं की विशेष भूमिका – डॉ. मेघना शर्मा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर विमेन स्टडीज की निदेशक डॉ. मेघना शर्मा ने महिलाओं को युद्ध विराम के बाद की स्थितियों को संभाल सकने वाली महत्वपूर्ण कारक बताया है।

Special-role-of-women-in-handling-post-ceasefire-situations-Dr.-Meghna-Sharma-2-300x170 युद्ध विराम के बाद की स्थितियों को संभालने में महिलाओं की विशेष भूमिका – डॉ. मेघना शर्मा
Special role of women in handling post ceasefire situations – Dr. Meghna Sharma-2

डॉ. मेघना द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम हरियाणा द्वारा वैश्विक संसार में महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद के चौथे सत्र को संबोधित कर रही थीं। उन्‍होंने कहा कि महिलायें विश्व शांति जैसे मुद्दों पर भी अहम भूमिका निभाने वाली महत्वपूर्ण कारक होती हैं।

डॉ. मेघना ने ग्रीस, इजिप्ट, रोम आदि सभ्यताओं में आस्पासिया, रानी गोर्गो, स्पार्टन महिलाओं का उदाहरण देते हुए प्रमुख राजनीतिक गतिविधियों में अपनी सूझबूझ और शक्तियों का उपयोग करती महिलाओं का शाब्दिक चित्रण प्रस्तुत किया।

परिसंवाद के चौथे सत्र की अध्‍यक्षता जम्मू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर विमेन स्टडीज की निदेशक प्रोफेसर विश्व रक्षा ने की इससे पहले आयोजक प्रो भूप सिंह गौड़ ने डॉ. मेघना शर्मा का परिचय दिया। परिसंवाद में देश विदेश के अनेक विद्वानों ने भी अपनी बात रखी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!