कोरोना योद्धा डॉ. मनाली व्यास का किया सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोना योद्धा डॉ. मनाली व्यास का किया सम्मान, सिटी डिस्पेंसरी-3 में कार्यरत डॉ. मनाली व्यास को मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद संस्था द्वारा विशेष कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है। लॉयन्स क्लब बीकानेर परिसर में आयोजित समारोह में डॉ. व्यास को यह सम्म्मान दिया गया।
समारोह में बताया गया कि कोरोना काल के दौरान डॉ.मनाली व्यास ने हजारों कोरोना पोजिटिव मरीजो को सरकार द्वारा निशुल्क किट का वितरण करवाने एवं समय-समय दवाई लेने की पालना कराने एवं इस कोरोना से हिम्मत ना हारने की सलाह देकर मरीजों को स्वस्थ करने अहम भूमिका निभाई।
समारोह में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल, पार्षद सुधा आचार्य, रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, मानव बिग मानव फाऊंडेशन की चेयरपर्सन सुनीता सिघवी, मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष मुकंद खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
Corona warrior Dr. Manali Vyas honored
Bikaner, (Samachar Seva). Dr. Manali Vyas, working in City Dispensary-3, has been honored with the special Corona Warrior Award by the Human Rights Justice Security Council. Dr. Vyas was given this honor in a function organized at Lions Club Bikaner campus.
It was told at the function that during the corona period, Dr. Manali Vyas helped thousands of corona positive patients to get free kits distributed by the government and to make them healthy by advising them to take medicines from time to time and not to lose courage from this corona. played the part.
National President of the organization Kishan Goyal, Councilor Sudha Acharya, Assistant Security Commissioner of Railway Protection Force Ghanshyam Meena, Chairperson of Human Big Human Foundation Sunita Singhvi, District President of Human Rights Justice Security Council Mukand Khandelwal etc. were present in the ceremony.
Share this content: