Featured
PANCHNAMA
#bikanernews, bikaner police, bikaner police ka panchnama, panchnama, panchnama bikaner, panchnama navjyoti, Panchnama: Usha Joshi 14 September 2020, police ka panchnama, police panchnama, rajasthan police, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, पंचनामा : उषा जोशी 14 सितंबर 2020
Neeraj Joshi
0 Comments
पंचनामा : उषा जोशी 14 सितंबर 2020
हमसे भूल हो गई हमका माफी दई दो…
पंचनामा : उषा जोशी 14 सितंबर 2020, आखिर कार खाकी वालों ने यह माना कि उनके वीरों महावीरों द्वारा दो कलमकारों के साथ थाने में किया गया बर्ताव उचित नहीं था। इसलिये जांगळ देश के कलमकारों के साथ बैठकर आला खाकीधारियों ने इस बात को मान लेने में ही अपनी भलाई समझी। हालांकि इससे पहले ही लॉयन ने कलमकारों की इच्छा का सम्मान करते हुए कलमकारों से बुरा बर्ताव मामले में थानाधिकारी को जांच होने तक दूर कर दिया था। जांच में भी यही तथ्य सामने आया तो टाइगर ने भी दोषी खाकीवीर के खिलाफ जो कार्रवाई बनती थी उसे करने में देर नहीं की। ओवरऑल मामला आपस में ही समझदारी से निबट गया। खाकीवीरों और कलमकारों की यह लड़ाई लंबी खिंचती तो दोनों पक्षों को ही नुकसान होना साफ दिख रहा था। इस लड़ाई को किसी ने पवन वेग से काम करके तो किसी ने अपना धरम निभाकर तो किसी ने क्षमा मांगकर महावीर बनने में देर नहीं की। इसीलिये कहते हैं, अंत भला तो सब भला।
मैं खुश हूं मेरे आंसुओं पे ना जाना..
एक खाकीधारीजी हैं। हमेशा किसी ना किसी कारण सुर्खियों में ही रहते हैं। अब पता नहीं उनके साथ के खाकीधारियों को क्यों लगता है कि इन खाकीधारीजी को अपने ही प्रमोशन पर खुशी नहीं हो रही है। हालांकि खुद खाकीधारीजी लगातार दावा कर रहे हैं कि वे प्रमोशन से बहुत खुश हैं। जबकि साथी खाकीधारी कहते हैं कि उनको अपने रबड़ीदार थाने से बहुत लगाव है। वे ये रबड़ीदार थाना छोड़ना नहीं चाहते मगर अब और बड़े अफसर बनने पर उनको थाना छोड़ना पड़ रहा है। कहने वाले तो यह तक कह रहे हैं कि थाना छोड़कर जाने वाले साहब इतने पहुंचे हुए हैं कि वे अपनी विरासत को बचाने के लिये लालू-राबड़ी वाली कथा को भी दोहरा दें तो आश्चर्य नहीं। अगर ऐसा संभव हो तो इस रबड़ीदार थाने को एक दबंग महिला अफसर भी मिल सकती है। ये तो सोेने पे सुहागा हो जाएगा। खैर देखते हैं साहब अब क्या नया गुल खिलाते हैं।
ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना…
ताजा ताजा अफसर बने खाकीधारी जी की ‘गोली में चलाउंगा’ की ख्वाहिश अब जल्द पूरी हो जाएगी। साहब ने एक वायरल आॅडियो में एक बदमाश को धमकी देते हुए कह दिया था कि अब गोली वो चलायेंगे और किसी को उपर भेज देंगे। हालांकि साहब जिनको ऊपर भेजने वाले थे उसने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात कह दी कि किसी को उपर भेजने या नीचे रखने का फैसला केवल ऊपर वाला ही करता है। बहरहाल साहब को बड़ी जिम्मेवारी लेने के लिये अब प्रशिक्षण लेना होगा और वहां वे अपनी गोली चलाकर पीतल गलाने की ख्वाहिश जरूर पूरी कर लेंगे। साहब के भक्तों ने गोली वाला आॅडियो वायरल करके साहब की ठसक कामय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब साहब की गोली चलाने की ख्वाहिश भी जल्द पूरी हो जाएगी।
जांच तक थानेदार को हटाने की गोली
पुलिस महकमें में कोई थानेदार गलत काम करता है। जनविरोधी काम करता है तो और जनता आंदोलन कर देती है तो आला खाकीधारी उस थानेदार को जांच के चलते तक हटा देते हैं। लोग कहते हैं कि वास्तव में संबंधित थानेदार को हटाया नहीं जाता। ये पुलिस के आला अधिकारी आंदोलनकारी जनता व जनप्रतिनिधियों को एक गोली देने के हिसाब से कह देते हैं कि संबंधित थानेदार को थाने से जांच तक हटा दिया जाएगा। लोग ऐसा इसलिये भी कह रहे हैं क्योंकि जांगळ देश में हाल के कुछ आंदोलनों में आंदोलनकारियों को यही गोली देकर शांत किया गया। जबकि हटाये गए थानाधिकारी बाकायदा थाने में बैठकर ही सारे काम संचालित करते देखे गए। आला खाकीधारी इसे सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे वाली दवा मानकर इसका इस्तेमाल आंदोलनकारियों पर करते हैं।
टाइगर की चाल-ढाल
लगभग नब्बे दिन बीतने के बाद भी स्थानीय खाकीधारी नये टाइगर की चाल-ढाल समझ नहीं पाये हैं। यही कारण है कि जब क्राइम बैठक में टाइगर किसी एक खाकीधारी को आंखों के इशारे से कुछ कहता है तो बाकी खाकीधारी भी उसी का फोलोअप करते हुए काम करते हैं। हाल की क्राइम मीटिंग में जब एक खाकीधारी का मोबाइल बजा तो टाइगर ने आंख तरेरी, बस फिर क्या था आलाखाकाीधारियों सहित सभी थानाधिकारियों ने भी अपने अपने मोबाइल तुरंत साइलेंट मोड पर कर दिये।
एक फूल दो माली
शहर का एक थाना है। मैं बता चुकी हूं कि उस थाने का वर्तमान थानेदार इसी माह के अंत तक थाने से बाहर होगा। ऐसे में दो सीआई साहब इस थाने पर अपना कब्जा जमाने के लिये हर तहर की कोशिश में जुटे हुए हैं। एक सीआई है जो किसी ना किसी बहाने उसी थाना इलाके के अपराधियों को पकड़वा कर अपनी पैठ बनाने में लगा है तो दूसरे को टाइगर की कृपा की पूरी आशा है।
