×

ब्लैंक चेक को धोखे से कैश करवाने के आरोप

Charges of fraudulently cashing a blank check

बीकानेर, (samacharseva.in) ब्लैंक चेक को धोखे से कैश करवाने के आरोप, नयाशहर थाना पुलिस ने उधार दिये रुपयों के एवज में लिये गए ब्‍लैंक चेक को धोखे से कैश करवाने के आरोप में क्षेत्र दो महिलाओं सहित एक पुरुष के खिलाफ मामला दज्र किया है।

बीकानेर में मुक्‍ताप्रसाद नगर मूल के हाल रामपुरा बस्‍ती गली नंबर 17 में किराये के मकान में रहने वाले मंगतूराम दर्जी ने सोमवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 2018 में मोनिका गोयल, सुनील गोयल व किरण गोयल से 5 लाख रुपये उधार लिये थे। इसकी एवज में उसने आरोपियों को दो ब्‍लैंक चेक दिये।

परिवादी का कहना है कि आरोपी मोनिका गोयल ने उधार दी राशि से अधिक राशि एक ब्‍लैंक चेक में भरकर बैंक से प्राप्‍त कर ली। परिवादी ने बताया कि उसने इस बात का उलाहना मोनिका को दिया और अधिक उठाई गई राशि की वापसी की मांग की तो आरोपियों ने रुपये वापस देने से साफ इंकार कर दिया। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच हैड कांस्‍टेबल गजेन्‍द्र सिंह को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!