×

रेगिस्तान का जहाज़ ऊंट और राईका

camel

डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊंट एक मज़बूत लेकिन उज्जड जानवर है। ये बोझा ढोने और बिना कुछ खाये पिए लम्बा सफर करने में माहिर है।

ये किसी ज़माने में रेगिस्तानी ज़िन्दगी की जान होता था और बहुत हद तक अब भी है। लेकिन कभी कभी ये खतरनाक भी हो जाता है।

camel-nrcc रेगिस्तान का जहाज़ ऊंट और राईका

खासकर सर्दियों में जब इसको मादा की ज़रूरत महसूस होती है। तब इस पर एक जूनून सवार हो जाता है। मुंह से झाग निकलते हैं और खाना पीना तक छोड़ देता है।

इसको “झूठ” में आना कहते हैं। ऐसी हालत में ये कई बार अपने मालिक ही की जाना ले लेता है। राजस्थान में “राईका” एक ऐसी जाती है जो ऊंटों को इंसान के लायक बनाती है।

उनको ट्रेंड करती है।

ऊंट राईका के एक इशारे पर कण्ट्रोल होते हैं। एक राईका बीसों ऊंटों को कण्ट्रोल कर लेता है। राईका लोग ऊंटनी का दूध पीते हैं जिस की वजह से ये तन्दुरुस्त और मज़बूत रहते हैं। बहुत सी बीमारियां इनसे दूर रहती हैं। खासकर शूगर।

राईका को उमूमन शूगर नहीं होता। बीकानेर के गाड़वाला गांव में लगाये गए मेडिकल केम्प में राईका जाती के किसी भी मर्दो औरत में शूगर नहीं पाया गया।

Camel-milk-Kesar-Kulfi रेगिस्तान का जहाज़ ऊंट और राईका

आजकल तो केन्सर में भी ऊंट के खून से बनी दवा कारगर साबित हो रही है। इसके अलावा बीकानेर के केमल इंस्टिट्यूट में ऊंटनी के दूध से बनी कुल्फी और आइसक्रीम और कॉफी भी बेचीं जा रही है। यहाँ पर सुबह शाम ऊंटनी का दूध भी फरोख्त (विक्रय) किया जाता है।

Camel-milk-and-its-value-added-products रेगिस्तान का जहाज़ ऊंट और राईका

एक ज़माना था जब राईका लोगों के पास 100 ऊंटों तक का टोला (झुण्ड) रहता था लेकिन अब चारागाह की कमी और मांग में गिरावट के चलते इनके लिए ये घाटे का सौदा साबित हो रहा है।

इसलिए इनके पास कम ही ऊंट बचे हैं। सरकार ने जब से ऊंट को “राज्य पशु” बनाया है तब से राजस्थान के बाहर के लोग ऊंट खरीद नहीं सकते है।

जिससे ऊंटों की मांग और कीमत में भारी गिरावट आई है। फिलहाल ऊंटों के मास्टर तो अब भी राईका ही हैं।

साभार- डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी की फेसबुक वाल से

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!