एसएसआर में शून्य प्रगति, एक बीएलओ निलंबित, अब तक पांच निलंबित
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। एसएसआर में शून्य प्रगति, एक बीएलओ निलंबित, अब तक पांच निलंबित, मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) में दिए गए लक्ष्यों के विरुद्ध शून्य प्रगति होने तथा कार्यक्रम के दौरान एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने लूणकरणसर के भाग संख्या 201 के बीएलओ तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नापासर के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश को निलंबित किया है।
साथ ही निर्वाचन से जुड़े इस कार्य में घोर लापरवाही और ढिलाई बरतने पर श्रीकोलायत के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा गुरुवार को चार बीएलओ के निलंबन आदेश जारी किए गए तथा बीकानेर पूर्व के 10 तथा खाजूवाला के 1 बीएलओ के विरुद्ध न्यूनतम प्रगति पर चार्जशीट जारी की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि अब तक पांच बीएलओ निलंबित, 11 को चार्जशीट दी जा चुकी है। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को बैठक कर एसएसआर की अब तक की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान 40 प्रतिशत से कम प्रगति वाले जिले के 473 बीएलओ को बुलाया गया। उन्होंने बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ के विरुद्ध नाराजगी जताई और इनकी सूची उपलब्ध करवाने को कहा।
Share this content: