वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर स्टार्ट-अप वेबिनार का आयोजन
बीकानेर, (samacharseva.in)। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा कैरियर स्टार्ट-अप वेबिनार का आयोजन, वेटरनरी विश्वविद्यालय में शनिावर को पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान क्षेत्र में स्टार्ट-अप की बुनियादी समझ एवं सभावनाएं विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में राजुवास के पूर्व छात्र और एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित डॉ. पृथ्वी सिंह ने स्टार्ट-अप में सफलता के गुर बताए। विश्वविद्यालय के प्लैसमेंट सैल द्वारा आयोजित वेबिनार को फेसबुक पेज पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने देखा और सुना।
डॉ. सिंह आई.आई.एम. अहमदाबाद में गेस्ट फैकल्टी रूप में भी कार्य कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि पशुचिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्ट-अप उद्यम की विपुल संभावनाएं मौजूद हैं। पशुचिकित्सा छात्र-छात्राएं एग्री कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अपने उद्यम द्वारा देश-विदेश के बड़े समूहों से जुड़कर मार्केटिंग सेल्स, एग्री बिजनेस, रिटेल एनॉलेटिक्स, कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। राजुवास प्लैसमेंट सैल के प्रभारी प्रो. सुनील मेहरचंदानी ने विषय का प्रवर्तन किया। राजुवास आई.यू.एम.एस. के प्रभारी डॉ. अशोक डांगी ने वेबिनार का संचालन किया।
Share this content: