×

बीकानेर में कोरोना दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज और बढ़े, कुल हुए 37

बीकानेर में कोरोना दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज और बढ़े, कुल हुए 37

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिले में रविवार को दो और कोरोना पाजिटिव मरीज रिपोर्ट होने से जिले में अब कुल 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से अब तक 23 मरीज ठीक होकर हो चुके हैं। जबकि एक महिला की मौत हुई है। शेष 13 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। रविवार को जिन दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें एक महिला व एक पुरुष का नाम है।

19BKN-PH-3 बीकानेर में कोरोना दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज और बढ़े, कुल हुए 37

नई पॉजिटिव घोषित की गई महिला बीकानेर के उप नगर गंगाशहर में पेट्रोल पंप के सामने की निवासी है। यह महिला भी उसी कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आई थी जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। यह मृतका को ले जाने वाले टैक्सी चालक की मौसी बताई गई है। जबकि दूसरा कोरोना पॉजिटिव का नया मरीज बीकानेर में देशनोक क्षेत्र का निवासी है। यह दिल्ली से भीलवाड़ा होता हुआ देशनोक आया था और बाद में नोखा उपखंड क्षेत्र में पांचू ब्‍लाक के देसलसर गांव भी पहुंचा। हालांकि इसे बाद में 14 दिन के क्‍वरेंटाइल में रखा गया था। पूर्व की जांच में ये दोनों नये मरीज नेगेटिव आये थे। अब इन्‍हे पॉजिटिव बताया गया है। दो नये पॉजिटिव आए मरीजों ने प्रशासन व स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिलनते ही उप नगर गंगाशहर की लोहार कॉलोनी में बड़े स्तर लोगों की स्‍क्रीनिंग की तैयारी की गई। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही यहां स्थित पेट्रोल पंप भी बंद कर दिया गया है।

19BKN-PH-2 बीकानेर में कोरोना दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज और बढ़े, कुल हुए 37

प्रशासन की तैयारियों की बात करें तो देसलसर में कर्फयू लगाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, एसडीएम रमेश देव बीसीएमओ डॉ. श्‍याम बजाज, सीओ नेमसिंह चौहान सहित नोखा उपखंड का पूरा प्रशासन रविवार दोपरह पहले देशनोक बाद में देसलसर पहुंचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया की जांच होगी। ये लोग नये कोरोना पॉजिटिव व्‍यक्ति के संपर्क में आये थे। इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार देशनोक में कोरोना  पॉजिटिव बताये गए व्यक्ति का खेत है, जहां उसने कई दिन काम किया है। यहीं से वह देसलसर स्थिति खेत भी पहुंचा था जहां लोगों की सूचना के आधार पर इसे क्‍वेरंटाइन में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार नये कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीजों क्वारंटाइन में रखा हुआ था। पहले इनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी, फिर से जांच हुई तो पॉजिटिव मिले हैं।

पीबीएम अस्‍पताल हुआ कोरोना फ्री

बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती शेष 5 मरीजों को भी अस्‍पताल से छुटटी दे दी गई है। यहां सबसे छोटा कोरोना पॉजिटिव का मरीज 11 माह का बच्‍चा भी स्‍वस्‍थ्‍य होकर शनिवार रात को घर जा चुका है। अब बीकानेर में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों का सुपर स्‍पेशियलिटी सेंटर में इलाज किया जा रहा है। यहां दो और नये रिपोर्ट मरीज रविवार से बढ जाएंगे। वर्तमान में जिन 11 मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से भी कुछ मरीजों की पहली रिपोर्ट नगेटिव आई है। इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन मरीजों को भी छुटटी दे दी जाएगी।

देसलसर में कर्फयू लगाया

जिला कलक्‍टर ने नोखा तहसील के गांव देसलसर में कर्फयू लगाया है। एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के इस गांव में आकर जाने के कारण ऐसा किया गया है। उपखंड अधिकारी रमेश देव ने बताया कि देसलसर पुरोहितान गांव की सभी सीमाए सील कर दी गई हैं। 31 लोगों को बीकानेर जांच के लिये रवाना किया गया है। ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे। गांव में शिक्षकों व पुलिस अधिकारियों कार्मिकों को नियुक्‍त कर दिया गया है। सोमवार से गांव में होम स्‍क्रीनिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

अब भी क्‍वारेंटाइन में हैं 400 लोग

बीकानेर में शनिवार रात तक 400 लोग क्‍वारेंटाइन में विभिन्‍न स्‍थानों में रह रहे थे। रविवार को दो नये पॉजिटिव मरीज घोषित होने के बाद क्‍वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्‍या भी बढ सकती है। हालांकि बीते दो-तीन दिनों में 96 लोगों को क्‍वारेंटाइन से घर भेजा जा चुका है।

हॉट स्‍पॉट व कर्फयूग्रस्‍त क्षेत्रों में कोई समझौता नहीं – सीएम गहलोत

जयपुर, (samacharseva.in)मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जिन स्‍थानों पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये हॉट स्‍पॉट चिन्हित किया गया है व कर्फयू लगाया गया है वहां मोडीफाइड लॉक डाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

रामेश्‍वर डूडी की तली पूडियां, खायेगा कौन ?

बीकानेर, (samacharseva.in)राज्‍य के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी ने रविवार को बीकानेर में कोरोना संकट के दौरान बेरोजगार व असहाय हुए लोगों के लिये पूडिया तली।

प्रशासन की सक्रियता से कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं को किया कम : गौतम

बीकानेर, (samacharseva.in)जिला प्रशासन की सक्रियता और सजगता के चलते जिले में कोरोनावायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की संभावनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोनावायरस पोजीटिव पाई गई लेकिन इसमें राहत यह रही कि दोनों लोग पिछले काफी समय से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे जिनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई और दूसरी रिपोर्ट में इन्हें पॉजिटिव पाया गया।
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पॉजिटिव लोगों से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करते हुए जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था यह दोनों मामले उन्हीं में से हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रशासन की करीब 150 लोगों पर नजर थी और यह क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे। इनका क्वारंटाइन पीरियड पूरा होता, इससे पहले पॉजिटिव रिपोर्ट भी इसी वजह से आई, क्योंकि फिर से रिपोर्ट करवाई गई। गौतम ने बताया कि पॉजिटिव मिले मामलों के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिससे नया मामला मिलना रेयर-टू-रेयर होगा। जिले में अब तक 144 संदिग्धों को स्टेट क्वॉरेंटाइन में रहते हुए दूसरी बार सैंपल लिया गया। इनमें से 142 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई वही दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर गौतम ने बताया कि ये सब वे संभावित लोग थे जो रोगी के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे।  इन्हें स्टेट क्वॉरेंटाइन किया गया। जिले में अब तक 500 से अधिक संभावितों को स्टेट क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है।
गौतम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन व्यवस्था के चलते ही यह संभव हो सका कि यह लोग यहां क्वॉरेंटाइन रहे और उनके स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण होता रहा तथा इनके द्वारा रोग का  फैलाव नहीं हुआ। इन दोनों रोगियों में एक महिला व पुरूष शामिल है। अगर दूसरी जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव होती तो इन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भेज दिया जाता। मगर पाॅजिटिव हो जाने के कारण इन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया। गौतम ने बताया कि अब तक कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होने से प्रभावी तरीके से रोके जा सका है और निरन्तर मरीज रिकवर भी हो रहे हैं।  गौतम ने बताया कि बीकानेर में अब तक  37 पॉजिटिव मिले हैं इनमें से तेरह रोगियों को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है। निगेटिव हो चुके लोगों को भी 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। 14 दिनों के पश्चात इनका पुनः सैम्पल लिया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद इन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं 13 रोगी कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं। जबकि पूर्व में ही एक रोगी की मृत्यु हो चुकी है

आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएंगे परशुराम जयंती – भंवर पुरोहित

1 एक करोड़ मंत्रो का होगा जाप, 1 एक लाख थाली भोजन चढेगा प्रसाद  

बीकानेर, (samacharseva.in)विप्र फाउंडेशन भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनायेगा। इस दिन एक करोड मंत्रों का जाप किया जाएगा तथा एक लाख थाली भोजन का प्रसाद चढाया जाएगा। विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि विफा की केंद्रीय टीम द्वारा कोरोना महामहारी को देखते हुए देशव्यापी आह्वान के तहत जिले वाइज कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए है। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, वीसीसीआई व अन्य प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगेत्र इसके लिये बीकानेर में देवेंद्र सारस्वत को प्रभारी बनाया गया है। विफा युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि विप्र संस्‍था ने एक विप्र को एक जरूरतमन्द के लिए एक माह की राशन की व्यवस्था करने को कहा है। जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने बताया कि संस्‍था से जुडे लोगों को अपने घरों में पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, जप, गौ ग्रास व जरूरतमंद की भोजन व्यवस्था का संकल्प लेने को कहा गया है। लॉकडाउन, मास्क व्यवहार, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सरकारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने को कहा गया है। संगठन महामंत्री गोपाल जोशी ने बतसश्‍स कि प्रदेशभर में जिलेवाईज प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

देशनोक थाने में लगाई ऑटो सैनिटाइजर गैलरी

बीकानेर, (samacharseva.in)पुलिस थाना देशनोक में रविवार को मुस्लिम समाज देशनोक की तरफ ऑटो सैनिटाइजर गैलरी स्‍थापित करवाई गई है। थानाधिकारी अनोप सिंह राठौड ने बताया कि इस अवसर पर हुए समारोह में श्यामदीन लोदरा,  ठेकेदार शमसुद्दीन, मियां हाजी जमालदीन, चांदअली रंगरेज, इंडियन यूथ पावर देशनोक संयोजक अनारदीन गौरी, मुमताज अली राठौड़, कोलायत विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष चिराग दीन राठौड़, चांद मोहम्मद गोरी, दाऊद मोहम्मद गोरी,  मोहम्मद मुस्तफा, सिकंदर अली गौरी, उमर रजा गौरी,  पार्षद चांद मोहम्मद गौरी, संजय गोयल आदि उपस्थित थे। इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ने देशनोक थाने में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट करने पर देशनोक मुस्लिम समाज का आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!