आज 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
बीकानेर, (समाचार सेवा)। आज 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में होगा कोविड टीकाकरण, कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल , लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, जेल डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे।
साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी 6 अस्पतालों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी तिलक नगर, बीछवाल, यूपीएससी नंबर 4 व सीएचसी लूणकरणसर पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एमसीएचएन डे के चलते केवल 7 केंद्रों पर ही कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए।
पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल व 2 प्राइवेट अस्पताल में कुल 353 को पहली डोज जबकि 85 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 249 बुजुर्गों ने जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल 87 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।
कोविशील्ड वैक्सीन की 43 वायल उपयोग में ली गई।
बीकानेर में युवा कार्यकर्ता को मिले शहर कांग्रेस की कमान – राजकुमार किराडू
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू के अनुसार इस बार बीकानेर में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में युवा कार्यकर्ता को मौका दिया जाना चाहिये।
किराडू ने अपनी यही मंशा गुरुवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात के दौरान जाहिर की है। किराडू ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी राजनैतिक पार्टी की रीढ है।
कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की बदौलत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। आज भी पार्टी का जमीनी स्तर का कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ आमजन की सेवा में लगा हुआ है। ऐसे में युवा कार्यकर्ता को मौका मिलने की स्थिति में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संगठन में जिम्मेदारी देने से युवाओं के उत्साह में बढ़ोतरी होगी और वे भरपूर जोश से काँग्रेस की नीति को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान किराडू ने निकट भविष्य में प्रदेश में होने वाली संगठनात्मक एवं राजनैतिक नियुक्तियों में युवा और महिला कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की पैरवी की।
पीसीसी चीफ डोटासरा ने किराडू के सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही की विश्वास दिलाया। इस दौरान राजेंद्र डोटासरा भी साथ रहे। इस दौरान किराडू ने शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।
डीआरएम कप 2021 में हुए फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले
बीकानेर, (समाचार सेवा)। डीआरएम कप 2021 के तीसरे दिन गुरुवार को रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए। फुटबॉल में पहला मुकाबला मेडिकल विभाग एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला गया।
इसमें परिचालन विभाग ने मुकाबला 4-0 से जीता। परिचालन विभाग अजय त्रिपाठी मेन ऑफ दी मैच रहे। दूसरा मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के मध्य खेला गया। इसमें यांत्रिक विभाग ने मुकाबला 1-0 से जीता। यांत्रिक विभाग के संजय चौधरी मेन आॅफ दी मैच रहे। तीसरा मुकाबला वर्कशॉप एवं टीआरडी के मध्य खेला गया। इसमें वर्कशॉप ने मुकाबला 2-0 से जीता। वर्कशॉप के वीसवेंद्र हुड्डा मेन ऑफ दी मैच रहे।
चौथा मैच कार्मिक विभाग एवं विधुत विभाग के मध्य खेला गया। इसमें विधुत विभाग ने मैच 2-1 से जीता। विधुत विभाग के संजय मेन ऑफ दी मैच रहे। शुक्रवार को फुटबाल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बैडमिंटन में सिंगिल के दूसरे राउंड के मुकाबले पूरे हुए एवं बैडमिंटन सिंगल्स मेन में फाइनल मुकाबला हेमराज एवं हिमांशु के मध्य खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए रामलाल एवं रविन्द्र के मध्य मुकाबला खेला जाएगा।
बैडमिंटन सिंगल्स वीमेन में फाइनल मुकाबला निधि एवं निशा के मध्य खेला जाएगा। डबल के दूसरे राउंड के मुकाबले शुक्रवार से खेले जाएंगे।
पीबीएम अस्पताल परिसर में बनेगी 400 बैड की नई मेडिसिन विंग
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल परिसर के मेडिकल विभाग में श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 400 बैड के अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। इस अस्पताल की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना की जानकारी बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में चिकित्सा एंव उद्योग जगत से जुड़े लोगों के बीच दी गई।
इस 400 बैड के अस्पताल निर्माण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप प्रदान करने के लिये सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल.ए. गौरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आर्किटेक्ट इंजीनियर कुणाल ने पावर प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तावित भवन प्लान प्रस्तुत किया।
बैठक में विचार विमर्श कर प्रस्तावित नक्शे व भवन निर्माण कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के. एल. मूंधड़ा ने बताया कि प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा।
बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में बनने वाले मेडिकल विंग का एमओयू पूर्व में जयपुर में किया जा चुका है और जल्द ही इस मेडिकल विंग का कार्य भी शुरू किया जा सकेगा।
Share this content: