×

नाबालिगा का गंदा वीडियो वायरल करने की धमकी, माता-पिता से मांगे 50 हजार रुपये

Threatened to make dirty video of minor girl viral, demanded 50 thousand rupees from her parents

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) नाबालिगा का गंदा वीडियो वायरल करने की धमकी, माता-पिता से मांगे 50 हजार रुपये, साइबर थाना पुलिस ने एक सोलह वर्षीय नाबालिगा किशोरी का अश्‍लील वीडियो उसके माता-पिता को भेजकर ब्‍लैकमेल करने व 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में दो युवकों हार्दिक बिस्‍ट व अंश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुक्‍ता प्रसाद नगर निवासी पीडिता के पिता ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इस वर्ष 1 अगस्‍त को दिन में 11 बजे अश्‍लील वीडियो भेजकर वीडियो वायरल करने की चेतावनी देते हुए रुपयों की मांग की। पीडिता के पिता के अनुसार आरोपियों हार्दिक बिस्‍ट व अंश ने उसकी पुत्री की इंस्‍टाग्राम आईडी पर फ्रेंडशिप की। चेट किए। बाद में वीडियो कालिंग कर उसकी बेटी का वीडियो बना लिया।

आरोपियों की गंदी हरकते पता चलने पर बेटी ने जब आरोपियों से बात करनी बंद कर दी तो आरोपियों ने उसकी बेटी की फोटो को एडिटिंग कर गंदा वीडियो बनाया और उसे तथा उसकी पत्‍नी को वीडियो भेजकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस तथा पोक्‍सो एक्‍ट की विभिनन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच इन्‍सपेक्‍टर गोविन्‍द व्‍यास को सौंपी गई है।

आईजी के हस्‍तक्षेप पर दर्ज हुआ मामला

एक बच्‍ची के साथ साइबर क्राइम होने पर पुलिस को तुरंत हर संभव कार्रवाई कर  बच्‍ची के परिजनों मदद पहुंचाना चाहिये था मगर इस केस में ऐसा नहीं हुआ। थानों में वही हुआ जो कई बार होता ही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बच्‍ची के परिजन मुक्‍ताप्रसाद नगर थाने व साइबर थाने के बीच इस बात को लेकर ही चक्‍कर ही काटते रह गए कि कौन सा थाना उनकी फरियाद दर्ज करेगा कौनसा नहीं।

आखिकरकार बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान तक मामला पहुंचा तब साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!