परिवादी का पक्ष सुने बिना ही तैयार हो रही हैं विजीलेंस कमेटी की रिपोर्ट, यह ठीक नहीं – कलक्टर
बीकानेर, (समाचारसेवा)। परिवादी का पक्ष सुने बिना ही तैयार हो रही हैं विजीलेंस कमेटी की रिपोर्ट, यह ठीक नहीं – कलक्टर, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में कलक्टर नमित मेहता ने इस बात पर एतराज जताया कि विजीलेंस कमेटी में दर्ज किए गए प्रकरणों में जांच रिपोर्ट बिना परिवारदी का पक्ष सुने तैयार क्यों की जा रही है।
कलक्टर मेहता ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलक्टर ने कहा कि विजिलेंस में जितने भी प्रकरण पेंडिंग है उनकी अगले 5 से 7 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि विजीलेंस कमेटी में दर्ज किए गए प्रकरणों में जांच रिपोर्ट तैयार करने से पहले अधिकारी परिवादी का पक्ष अनिवार्य रूप से सुनते हुए नियमानुसार समयबद्ध रूप से प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
कलक्टर ने कहा कि कई प्रकरणों की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि परिवादी का पक्ष ही नहीं सुना गया है। परिवादी द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी साक्ष्यों की समुचित जांच हो।
मेहता ने पंचायती राज विभाग के एक प्रकरण में परिवादी का बयान लेते हुए पुनः जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। छतरगढ़ उपखंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने से जुड़े एक परिवाद में परिवादी द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का खर्चा जमा करवाने के बाद उसे उसका माल वापस दिए जाने की बात कही।
एक प्रकरण विजिलेंस कमेटी में दर्ज किया गया। पूर्व में दर्ज तीन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सुनवाई के दौरान सुजानदेसर में खाली भूमि पर अनाधिकृत भवन निर्माण पर जांच के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार एक फर्म के खिलाफ पुराना बोतलबंद पानी बेचने की शिकायत पर भी कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच करने के लिए कहा। बैठक में रिहायशी क्षेत्र में टेंट हाउस संचालन की शिकायत पर कलक्टर ने न्यास और पुलिस से इस सम्बंध में जांच कर शिकायत निस्तारण को कहा।
बैठक में कमेटी के मनोनीत सदस्य सुषमा बारूपाल, गोपालराम सियाग, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सविना विश्नोई सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैंक करें नुकसान की भरपाई
कलक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ और रबी की फसलों का प्रीमियम भरने के बावजूद बीमा नहीं होने के प्रकरण पर कहा कि यदि बैंक द्वारा गलती होने से परिवादी को नुकसान हुआ है तो परिवादी को हुए नुकसान का भुगतान भी बैंक को करना होगा। साथ ही सम्बंधित की जिम्मेदारी भी तय की जाए।
जांच कर 3 दिन में दें रिपोर्ट
मेहता ने गंगाशहर पुलिस थाना अधिकारी के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा करवाते हुए 3 दिन में रिपोर्ट देने निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत मिठड़िया में सार्वजनिक उपयोग हेतु भूमि का हुआ आवंटन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत मिठड़िया में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर आयोजित हुआ। शिविर में सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि का उप निवेशन विभाग व राजस्व विभाग ने आवंटन किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरि सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग ने 03 खाता विभाजन प्रकरणों का, धारा 166 में 11 खातों का दुरस्तीकरण, नामान्तरण के 20 व जन्म व मृत्यु के 25 प्रकरणों का निस्तारण किया।
उन्होंने बताया कि उप निवेशन विभाग ने पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 1 बीघा भूमि का, 4 पीटीएम में श्मसान भूमि हेतु 4 बीघा भूमि का, 5 जीआरएम में खेल मैदान हेतु 6 बीघा भूमि का, यहीं पर 31 बीघा भूमि आबादी विस्तार हेतु और बालिका विद्यालय के लिए 1 बीघा भूमि का आवंटन किया।
इसके अलावा 4 टीपीएम में 1 बीघा और 5 जीआरएम में 1.18 बिस्वा भूमि श्मशान के लिए और 4 पीअीपीएम में 9 बीघा भूमि खेल मैदान के लिए आवंटित की गई। उन्होंने बताया कि उपनिवेशन विभाग ने ही खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का, 64 नवीन पास बुक बनाने, 97 नकल देने और 132 नामान्तरण के प्रकरणों का निस्तारण किया।
इसके अलावा 10 खातों में नाम शुद्धिकरण किया तथा चार जनों को खातेदारी दी। शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने 168 आवासीय पट्टे जारी किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 लोगों का तृतीय किस्त दी और 10 नई स्वीकृतियां जारी की गई। इसके अलावा 11 लोगों को पेंशन स्वीकृत की गई।
शौचालय निर्माण के लिए 55 आवेदन प्राप्त किए गए और 22 व्यक्तिगत शौचालयों का भुगतान किया गया। जन्म-मृत्यु के 25 प्रमाण पत्र जारी किए गए। मनरेगा के 76 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। उन्होंने बताया कि पालनहार योजना के तहत 8 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और एक व्यक्ति को ट्राईसाइकिल दी गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने 37 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया।
साथ विद्यालय को पट्टा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने शिविर में प्राप्त 6 परिवाद में से 5 का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि मौके पर ही 30 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया। दो पानी की बारी की शिकायतों का निस्तारण किया गया।
40 वर्षों से प्रचलित रास्ते का हुआ अंकन, आसान हुआ आवागमन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेखसर में शुक्रवार को आयोजित शिविर में शेखसर से कपुरीसर गांव की सीमा तक 13 किलोमीटर तक के प्रचलित रास्ते का राजस्व रिकार्ड में अंकन किया गया।
ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी को बताया था कि ग्राम शेखसर से जैतपुर जाने के लिए प्रचलित रास्ता 40 वर्षों से चल रहा है, पर शेखसर से कपुरीसर गांव की सीमा तक 13 किलोमीटर रास्ता राजस्व रिकार्ड में अब तक तक दर्ज नहीं है।
इस रास्ते का उपयोग कई गांवों के लोग सार्वजनिक आवागमन रास्ते के रूप में करते आ रहे है, अतः रास्ते का राजस्व रिकार्ड में अंकन करवायें। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी लूनकरनसर अशोक कुमार ने तहसीलदार द्वारका प्रसाद को प्रचलित रास्ते का राजस्व रिकार्ड में अंकन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
प्री- केम्प के दौरान इस रास्ते का भौतिक सत्यापन किया जा चुका था। तहसीलदार लूनकरनसर ने 42 खसरों में से गुजर रहे प्रचलित रास्ते का प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत किया।
उपखण्ड अधिकारी लूनकरनसर ने शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष रास्ता अंकन के आदेश पारित कर आमजन को राहत प्रदान की।
सिंचित क्षेत्र के किसान कम पानी वाली फसलों की ही बुआई करें– आईजीएनपी
बीकानेर, (समाचारसेवा)। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विभाग ने सिंचित क्षेत्र के काश्तकारों से अपील की है कि किसान कम पानी से उगाई जाने वाली फसलों सरसों, चना आदि की ही बुवाई करें।
जल संसाधन उत्तर के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने बताया कि बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों की पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था 1981 के अंतर्राजीय जल समझौते के तहत रावी-व्यास एवं सतलुज नदियों पर स्थित रंजीतसागर, पोंग एवं भाखड़ा बांधो में उपलब्ध जल के अनुपातिक प्राप्त जल से की जाती है।
इस वर्ष इन नदियों के कैचमेंट में कम बारिश के कारण डिप्लेशन अवधि की आरम्भ तिथि 21 सिंतबर को बांधों के जलस्तर का गत 40 वर्षों के औसत स्तर से विश्लेषण करने पर पोंग बांध में 21.87 फीट, रंजीत सागर बांध में 7.53 फीट तथा भाखड़ा बांध में 23.02 फीट कम जल की आवक हुई है।
मेहरड़ा ने बताया कि इस वर्ष डिप्लेशन अवधि हेतु कुल 9.39 लाख क्यू. डेज पानी आवंटित हुआ, जिसके अनुरूप परियोजना के दोनों चरणों में वितरण हेतु चार में से एक समूह में तीन बारियों हेतु सिंचाई जल वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी।
तदोपरांत बांधों के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक में कुछ सुधार होने किन्तु काश्तकारों की मांग के मध्य नजर एवं 6 अक्टूबर को घड़साना में कृषक संगठनों से हुई वार्ता अनुरूप नहरों को 4 में से 1 की प्रथम बारी के उपरांत 27 अक्टूबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक तीन बारी पानी तीन में से एक समूह में नहरें चला कर दिया जाना निर्धारित हुआ।
उसी के अनुसार नहर संचालन कार्यक्रम सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त से अनुमोदन उपरांत लागू किया जाकर नहरें चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में बांधों में जल की उपलब्ता का पुनः आकलन कर दिनांक 12 जनवरी 2022 के पश्चात पांचवी बारी दिए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा।
चूंकि बांधों में जल की उपलब्धता अन्य वर्षों की तुलना में कम है। इसीलिये लिहाजा सिंचित क्षेत्र के काश्तकारों से अपील की गई है कि वे कम पानी से उगाई जाने वाली फसलों यथा सरसो, चना इत्यादि की ही बुआई करें।
राजकीय महिला आईटीआई में प्रवेश 16 नवम्बर तक
बीकानेर, (समाचारसेवा)। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत बिना प्रशिक्षण शुल्क के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर (ऑफलाईन) आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं।
दसवीं उत्तीर्ण प्रवेशार्थी कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोगामिंग असिस्टेंट (कोपा), स्टेनो हिन्दी एवं फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्रोसेसर तथा आठवीं उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्विंग टेक्नोलॉजी एवं सरफेस ऑनरमेन्टल टेक्निकस (एम्ब्रॉईडरी) व्यवसायों के लिए 16 नवम्बर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत के माध्यम से कर सकते हैं।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की अधीक्षिका मोनिका गोदारा ने बताया कि प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए पर अथवा संस्थान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
तीस सितम्बर तक स्वीकृत पेंशनर्स का होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 30 सितंबर 2021 तक स्वीकृत पेंशनर्स का नवंबर व दिसंबर माह में वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है।
कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि पेंशनर्स को ई-मित्र कियोस्क अथवा संबंधित पेंशन स्वीकृत कर्ता अधिकारी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
इकत्तीस दिसम्बर तक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में जनवरी 2022 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नियमित भुगतान नहीं हो पाएगा। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए निर्देशित करने तथा विभिन्न स्तरों पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने करते हुए निर्धारित समयावधि में यह कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह आज बीकानेर में
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को दोपहर 2.45 बजे सांवराद नागौर से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर सायं 5.15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि 9.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मोबाइल कोर्ट 30 नवंबर को जामसर में
बीकानेर, (समाचारसेवा)। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय द्वारा मोबाइल कोर्ट 30 नवंबर को प्रातः 10. 30 ग्राम जामसर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय ने दी।
अपराध / दुर्घटना समाचार
बंद घर से गहने नकदी गायब
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अज्ञात चोरों ने व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित शिवबाडी इलाके में रामदेव नायक के मकान में सेंधमारी कर मकान से सोने-चांदी के गने अैर नकदी पर हाथ साफ कर लिया।
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंचकर मुआयना किया।मकान मालिक रामदेव नायक ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा के परिवार में रिश्तेदार का निधन हुआ था। सभी परिजन वहां गए थे। शुक्रवार सुबह वापस घर आकर देखा तो पता चला कि घर का कीमती सामान गायब हो चुका है।
आलमारी खुली पड़ी है/ रामदेव ने बताया कि घर के कमरे में सामान पूरी तरह से बिखरा पड़ा था। तुरंत पुलिस को फोन किया गया। पुलिस ने चोरी हुए सामान की लिस्ट बनाई है। रामदवे के घर के आसपास के इलाके का भी मुआयना किया है।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content: