×

बीकानेर पुलिस के लिये सरदर्द बना अफीम-डोडा पोस्त तस्करों का नेटवर्क

afeem doda post

मुकेश पूनिया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पुलिस के लिये सरदर्द बना अफीम-डोडा पोस्त तस्करों का नेटवर्क , पंचायत चुनावों की घोषणा होने के साथ ही बीकानेर समेत समूचे संभाग में अफीम और डोडा पोस्त के तस्कर सक्रिय हो गये है। जानकारी में रहे कि पंचायत चुनावों में अफीम और डोडा-पोस्त की डिमांड बढ जाती है। इसलिये तस्कर यहां बड़ी खेप खपाने की तैयारी में है।

ऐसे में पुलिस व आबकारी सतर्क हो गई है। जानकारों की माने तो मानें तो बीकानेर में डोडा-पोस्त और अफीम की फलौदी से तस्करी होती है,फलौदी के तस्करों का बीकानेर के तस्करों से सीधा लिंक है। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर से भी अफीम-डोडा पोस्त की तस्करी भी होती है।

पंचायत चुनावों के लिये बड़े  पैमाने पर अफीम और डोडा-पोस्त का स्टॉक किये जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस भी तस्करों का नेटवर्क भेदने की तैयारी में जुट गई है।  लेकिन मुखबिर तंत्र कमजोर होने के कारण अफीम-डोडा पोस्त के मुख्य सप्लायर हाथ नहीं लग रहे हैं।

जिसके चलते तस्करों का यह नेटवर्क नहीं टूट रहा है। मादक पदार्थ तस्करों से जुड़े सूत्रों के अनुसार फलौदी के तस्कर बीकानेर के तस्करों के मार्फत ही पंजाब और हरियाणा में अफीम-डोडा पोस्त की सप्लाई करते है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि मादक पदार्थ तस्करों के तार जिले के बॉर्डर इलाके में सक्रिय तस्करो से जुड़े हुए है।

इसका खुलासा अभी हाल ही में बज्जू पुलिस द्वारा बीएसएफ की सूचना पर बॉर्डर के रणजीतपुरा गांव में किराये के एक मकान में हुई कार्यवाही में हुआ,इस मकान से पुलिस ने ४५ किलों डोडा-पोस्त समेत नशीली गोलियों का जखीरा बरामद किया।

पुख्ता खबर यह भी मिली है कि शराब तस्करी के नेटवर्क पुलिस का शिंकजा कसने के बाद ज्यादात्तर तस्कर मोटी कमाई के लिये अब अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त हो गये है। 

डोडा-पोस्त बंद होने के बाद बढ़ी खपत

केन्द्र सरकार के आदेश पर राजस्थान में भले ही 30 मार्च 2016 से डोडा पोस्त के ठेके बंद कर दिए गए थे, लेकिन डोडा पोस्त की खपत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार ने ठेके बंद करने से पहले नशे के आदी लोगों के लिए नशामुक्ति के कैंप लगाए थे, लेकिन मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी साबित करती है कि वो सारी कवायद बेअसर रहीं।

पुलिस की कमजोरी, मुख्य सरगना नहीं मिले

पिछले दस माह में  बीकानेर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक अफीम और डोडा-पोस्त तस्करी के मामले पकड़े। इस कार्रवाई में छत्तरगढ,खाजूवाला,बज्जू,बीछवाल थाना पुलिस शामिल है। अधिकांश मामलों में यह खेप फलौदी से लाना सामने आया। लेकिन फलौदी में बैठे मुख्य सप्लायर हाथ नहीं लगे। अब चोरी के लग्जरी वाहनों से यह तस्करी होने लगी है।

बेटियों से जघन्यता बर्दाश्त नहीं, बीकानेर में भी आक्रोश 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। तेलंगाना के हैदराबाद में हुई गैंगेरप की जघन्य वारदात को लेकर बीकानेर में भी आक्रोश का माहौल है। डॉ.प्रियंका के हत्यारों को फंासी पर चढाने की मांग को लेकर जिले भर में अनेक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को डूंगर कॉलेज के छात्रों ने हाइवे को जाम कर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में सरिता नाहटा, रजनी आसोपा,भैरूसिंह शेखावत,शेखर इछपुल्याणी, मधूरिमा सिंह समेत बड़ी तादाद में प्रकल्प के कार्यकर्ता शामिल थे। 

छात्र नेता रोहित बाना ने बताया कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन उन एक भी दावों पर सरकार खरी नहीं उतर पाई है। उन्होंने बताया कि भारत देश जहां सदियों से नारी की पूजा करते आ रहे है, उसी भारत देश में आज बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लग रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और बलात्कारियों की सीधी फांसी दी जाए।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं ताकि मानवता की आड़ में बैठे जिस्म खोर भेडियों को खत्म किया जा सके। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।  डॉ.प्रियंका के साथ हुए जघन्य कांड के विरोध में भाजपा के बेटी बचाओं-बेटी बढाओं प्रकल्प की प्रदेश प्रमुख डॉ.मीना आसोपा के नेतृत्व प्रकल्प के कार्यकर्ता जुलुस के रूप में कलक्टरी पहुंचे और पीएम मोदी के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि देश में हर रोज बेटियों के साथ हो जघन्य वारदातों से नारी जगत में असुरक्षा का माहौल है।

पुलिस प्रशासन के नकारात्मक रवैये के कारण देश में अपराधियों के हौंसले बुलन्द है,वहशी दरिन्दों ने मिलकर हैदराबाद की डॉ.प्रियंका को गैंगरेप का शिकार बनाने के बाद उसें जिंदा जला दिया। ऐसी वारदातों से समूचा देश में आक्रोश का माहौल है। कमजोर कानून के कारण नृसंश हत्यारों को कड़ी सजा नहीं मिल पा रही है,इसलिये कानून को कड़ा बनाया जायेगा तथा हैदराबाद की बेटी डॉ.प्रियंका के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाये।

इन अपराधियों को ऐसी सजा दी जाये कि दुबारा कोई अपराधी ऐसा दुस्साहस नहीं दिखा पाये।

महापौर की अगुवाई निकाला जायेगा कैण्डल मार्च 

 डॉ.प्रियंका के साथ गैंगरेप के बाद निर्ममता से जला कर हत्या की जघन्य वारदात को लेकर आज शाम महापौर सुशीला कंवर की अगुवाई में मेहाई स्कूल की बालिकाओं के साथ कैण्डल मार्च निकाला जायेगा।

मेहाई स्कूल के प्राचार्य किशोर सिंह राजपुरोहित ने बताया हैदराबाद की बेटी डॉ.प्रियंका के साथ हुई जघन्यता से देश की आत्म आहत हुई है,ऐसी वारदातों की रोकथाम और नृसंश हत्यारों को सजा ए मौत की मांग को लेकर शाम को कलक्टरी से गांधी पार्क तक कैण्डल मार्च निकाला जायेगा। 

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग

 कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को मौके पर बुलाकर समस्याओं से अवगत करवाया। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, आन्नद सिंह सोढा, वसीम खिलजी, प्रफुल हटीला शामिल थे। जब प्रतिनिधिल मंडल अस्पताल पहुंचा तो मौके पर समस्या को सुनने व जानने वाला कोई नहीं मिला।

इस पर प्रतिनिधि मंडल ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एचएस कुमार को मौके पर बुलाया और समस्या से अवगत करवाया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यह जिला अस्पताल शहर के बीचों-बीच होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज आते है। लेकिन यहां डॉक्टर्स की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को मजबूरन पीबीएम अस्पताल जाना पड़ रहा है। आलम तो यह है कि अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सा अस्पताल में आती ही नहीं है अगर आती है तो महिने में दो-चार दिन इससे महिलाओं को मजबूरन पीबीएम या निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।

वहीं सोनाग्राफी मशाीन पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसको लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी इसको चालू करवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे मरीजों को महंगें दामों में बाहर से सोनाग्राफी करवानी पड़ती है। एक कंपनी द्वारा डाईलीससे की मशीन का एमयू हो रखा है लेकिन वो भी आज तक चालू नहीं हो पाई है। जिससे भी मरीजों को पीबीएम जाकर डाईलीसेस करवाना पड़ रहा है। इस पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बीच वार्ता हुई। जिसमें डॉ. एचएस कुमार ने कहा कि महिला चिकित्सक को रोजाना आने के लिए पाबंद कर दिया जायेगा व सोनाग्राफी मशीन के लिए सीएमएचओ को कह दिया है दो तीन दिनों में शुरू हो जायेगी।

डॉ. कुमार ने बताया कि डाईलीसेस करने वाली कंपनी को नोटिस देकर जानकारी ली जायेगी कि ये अब तक चालू क्यों नहीं हुई है और इसे जल्द ही शुरु करे।

निकाय चुनावों थकावट से नहीं उबरी भाजपा-कांग्रेस, सिर पर आए पंचायत चुनाव

मुकेश पूनिया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों के बजाय अभी निकाय चुनाव में भितरघात के हिसाब- किताब में ही उलझी हैं। जिले में आगामी जनवरी-फरवरी में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावों की घोषणा 15-20 दिन में होने की संभावना है।

ग्राम पंचायत व पंचायत समितियोंका परिसीमन व पुनर्गठन कार्य पूरा हो चुका है। इसके चलते पंचायत चुनाव में पार्टियों व चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटे दावेदारों का गणित गड़बड़ाना तय है। यही चिंता प्रमुख पार्टियों व चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की है। जानकारी में रहे कि राजनीति में सबसे निचली कड़ी होने के कारण पंचायत चुनाव कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

बीकानेर में पंचायत चुनावों की चिंता सत्तारूढ कांग्रेस के अलावा भाजपा को भी सता रही है, लेकिन इस बार निकाय चुनाव के दौरान  भितरघात की समस्या से प्रमुख पूरी तरह उभर नहीं सके हैं। यही कारण है कि प्रमुख दलों का पूरा ध्यान अभी पंचायत चुनाव की रणनीति पर नहीं टिक पाया है।

हालत यह है कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 4 दिसम्बर को होना है। इस अभियान में मतदाताओं के नाम जोडऩे और हटाने की प्रक्रिया होनी है। लेकिन पार्टी स्तर पर अभी इस अभियान को लेकर खास तैयारी नहीं दिखाई पड़ पाई है।

बीकानेर में बदलेगें भाजपा के दोनों अध्यक्ष 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में नए जिलाध्यक्षों के चयन के लिए गाइड लाइन तय की है। इससे तय है कि बीकानेर शहर और देहात अध्यक्ष बदले जायेगें। इनकी जगह नये चेहरों को अध्यक्ष की कमान दी जायेगी। नई गाइड लाइन में 40 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के पदाधिकारियों को ही मौका दिया जाएगा। पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर यह गाइड लाइन तय की गई है।

मध्यप्रदेश में तो इस गाइड लाइन के अनुसार ही जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। यदि प्रदेश में भी यह गाइड लाइन मानी गई तो बीकानेर देहात और शहर अध्यक्ष की दौड़ से कई पदाधिकारी बाहर हो जाएंगे। फिलहाल बीकानेर में शहर एवं देहात भाजपा अध्यक्ष के लिये रायशुमारी में जो नाम आए हैं,

यदि इस पर एकराय नहीं बनती है तो पार्टी हाईकमान बीकानेर शहर में मोहन मोहन सुराणा या चंपालाल गैदर तथा देहात में लूणकरसर विधायक सुमित गोदारा को अध्यक्ष बना सकती है। दोनों नामों पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है।

सर्दी के साथ बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सर्दी जोर पकडऩे लगी है। इसके साथ ही सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ गए। पीबीएम होस्पीटल की ओपीडी में पिछले तीन दिन से बड़ी तादाद में सर्दी-जुकाम के रोगी सामने आए हैं। अस्पताल का आउटडोर रोजाना का 1800 से अधिक बना हुआ है।

पीबीएम के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढने से लोग सर्दी,जुकाम और खांसी से त्रस्त है,उन्होने बताया कि सर्दी जुकाम व खांसी के बढ़ते मरीज देखते हुए आम लोगों को सलाह दी है कि वे सर्दी में बचाव करें। गौड़ का कहना है कि सर्दी में ठंडी हवा से न केवल बुखार और सर्दी-जुकाम होती है बल्कि गला खराब और दर्द होना आम है।

ये सब केवल ठंडी चीजों के सेवन से नहीं बल्कि ज्यादा गर्म खाने से भी हो सकता है। ज्यादा गर्म या ठंडा खाना खाने से बचना होगा।

अपराध समाचार

राह चलते युवक को कुचल दिया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बोलेरो केम्पर गाड़ी चालक ने गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाकर सड़क पर चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने पांचू पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। उदासर निवासी पेमाराम पुत्र दानाराम मेघवाल ने बताया कि उसका भाई मोहनराम जो कि उदासर रोड़ अपनी साइड चल रहा था।

इसी दौरान तेज गति से आई आरजे 50 जीए 3090 नम्बरों की बोलेरो केम्पर चालक ने अपनी गाड़ी को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसकी भाई मोहनराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

फायरिंग की सूचना ने पुलिस को दौड़ाया

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर के भुट्टों का बास में लाल क्वार्टर के पास रविवार की देर रात आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में हुई झगड़ेबाजी के बाद फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

मौके पर एक गुट के युवकों ने बताया कि अपराधी गुट के कुछ बदमाश हमलेबाजी की नियत से आये थे जो दशहत फैलाने के लिये पिस्तौल से फायरिंग भाग छूटे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आये।

जानकारी में रहे कि भुट्टों के बास में दो गुटों के बीच रंजिश के चलते पहले भी फायरिंग और जानलेवा हमले की वारदात हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक देर अपरान्ह तक इस वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। 

बेकाबू कैम्पर ने मचाया कोहराम,बच्चें को कुचला

बीकानेर, 2 दिसंबर पूगल इलाके में हुए हादसे में बेकाबू बोलेरों कैम्पर ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया,इस हादसे एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूगल थाना क्षेत्र के डेलीतलाई वार्ड नंबर 06 का है। जहां घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे।

इसी दौरान बोलेरो गाड़ी आरजे 07 युए 0446 के चालक ओमाराम पुत्र कुंभाराम मेघवाल ने तेज गति से चलाते हुए बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे 12 वर्षीय राजकुमार पुत्र गोपीराम की मौके पर मौत हो गई व परमेश्वरी (15), प्रताप घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस संबंध में मृतक के चाचा तकाराम पुत्र भीखाराम ने बोलेरो केम्पर चालक ओमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!