×

एमएस कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगा भूगोल, उर्दू और ड्रॉइंग एंड पेंटिंग का अध्यापन

Teaching of Geography, Urdu and Drawing and Painting will start in MS College from this session

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एमएस कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगा भूगोल, उर्दू और ड्रॉइंग एंड पेंटिंग का अध्यापन, बीकानेर के एमएस कॉलेज में स्रातक स्तर पर तीन विषयों भूगोल, उर्दू और ड्रॉइंग एंड पेंटिंग शुरू करने की स्वीकृति जारी की गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि ये विषय इसी सत्र से आरंभ होंगे। उन्होंने कहा कि छात्राओं की वर्षों से लंबित मांग को अब पूरा कर दिया गया है।

जानकारी में रहे कि महारानी सुदर्शन महाविद्यालय महिला शिक्षा का संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। यहां लगभग 4000 छात्राएं।

महाविद्यालय प्राचार्य, स्टाफ व छात्राओं ने इन विषयों की स्वीकृति के लिए उच्च  शिक्षा मंत्री का आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!