बालिका दिवस पर प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित
बीकानेर, (समाचारसेवा)। बालिका दिवस पर प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को महारानी स्कू्ल में आयोजित समारोह में प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आई बालिकाओं ने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किये।
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने कहा कि हमारी बेटियां, हमारा अभिमान हैं। शिक्षा विभाग बीकानेर मण्डल के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह ने कहा कि बेटिया आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, यह गर्व की बात है।
जिला समन्वयक (समसा) हेतराम सहारण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी वितरण, लैपटॉप, छात्रवृत्ति सहित शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनओं की जानकारी दी। संचालन मोनिका गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी राम चन्द्र चारण, एम.एस. बालिका उ. मा. विद्यालय की प्राचार्य सुमन,
श्रीकिसन चौधरी, पृथ्वीराज लेघा, सहायक परियोजना अधिकारी समसा कैलाश बड़गुजर सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहे।
Share this content: