स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने मनाया अपना 36 वां स्थापना दिवस
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ने मनाया अपना 36 वां स्थापना दिवस, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता ने कहा कि राजस्थान में उपलब्ध जमीन व जल को देखते हुए यहां मशीनिकरण की बड़ी महत्ता है।
डॉ. मेहता सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के 36 वें स्थापना दिवस पर डॉ. के.एन. नाग स्मृति वर्चुअल व्याख्यान कार्यकम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कृषि में मशीनीकरण के महत्व पर चर्चा करते हुए राजस्थान के लिये इसे आश्यक बताया।
उन्होंने पोस्ट हार्वेस्ट लॉस्ट एवं सोलर एनर्जी की उपयोगिता, “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” के बारे में बताया। डॉ. मेहता ने कहा कि किसान भी स्मार्ट बनाना चाहता है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने विवि द्वारा किसानों एवं कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. वी के सिंह, ने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदला जा सकता है इसके प्रयास करने चाहिए।
राजस्थान पशु चिकित्सा एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. गर्ग ने शिक्षक व छात्रों के अध्ययन-अध्यापन पर चर्चा की।
कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक पवन कुमार, अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह, डॉ विमला डुंकवाल, निदेशक डॉ पी.एस. शेखावत, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ दाताराम, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ पी के यादव, डॉ एस आर यादव, डॉ दीपाली धवन, डॉ योगेश शर्मा व ओएसडी इंजी विपिन लड्ढा उपस्थित रहे।
डॉ. वीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ मंजू ने किया। इस अवसर पर पुस्तक व फोल्डर्स का विमोचन भी किया गया।
Share this content: