×

बढ़ रहा है राज्य का हैप्पीनेस इंडेक्स – अशोक गहलोत

State's Happiness Index is rising – Ashok Gehlot

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बढ़ रहा है राज्य का हैप्पीनेस इंडेक्स – अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से राज्‍य का हैप्‍पीनेस इंडेक्‍स बढ रहा है।

गहलोत शनिवार को बीकानेर के डॉ. करणीसिंह स्‍टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय स्पर्धाओं का अवलोकन कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार को आखिरी दिन है।

उन्‍होंने बताया कि इन खेलों में हर आयुवर्ग के करीब 30 लाख लोगों ने भाग लिया। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भाईचारा बढा है। इसी तर्ज पर नवंबर माह में शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

इससे पूर्व गहलोत शनिवार सुबह नाल एयरपोर्ट पहुंचें।  शिक्षा मंत्री डॉ.बी डी कल्ला तथा आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंदराम मेघवाल मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंचे।

उन्‍होंने स्‍टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय स्पर्धाओं का अवलोकन किया। सीएम दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से हनुमानगढ़ जाने का कार्यक्रम है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!