दशहरे पर लगाए राज्य वृक्ष खेजड़ी के पौधे
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। दशहरे पर लगाए राज्य वृक्ष खेजड़ी के पौधे, विजयदशमी के अवसर पर बुधवार को जिले के सरकारी कार्यालय परिसरों में राज्य वृक्ष खेजड़ी पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई।
संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन, कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य अधिकारियों ने हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में खेजड़ी वृक्षारोपण कर, जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि संभाग के चारों जिलो के राजकीय कार्यालय परिसरों में मरु प्रदेश के कल्पवृक्ष खेजड़ी के पेड़ लगाने को कहा गया है।
कलक्टर कलाल ने कहा कि सूखे व अकाल जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी खेजड़ी मरुक्षेत्र के जन जीवन की रक्षा करता है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गोरी, रीपा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अरूण प्रकाश शर्मा, एडीएम ओम प्रकाश,
एडीएम पंकज शर्मा, सीईओ जिला परिषद नित्या के, सीएमएचओ, डॉ. मोहम्मद अबरार पवार आदि ने खेजड़ी के पौधे लगाए।
Share this content: