×

बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार

bullet bike

बीकानेर, (samacharseva.in) व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने चालाना अस्‍पताल के पास बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकाल कर शोर मचाने के आरोप में झुंझुनूं निवासी कमलेश कुमार जाट पुत्र सज्‍जन कुमार को पकड लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसे बाद में जमानत पर छोडा गया। एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि आरोपी सोमवार को चलाना अस्‍पताल के पास बिना नंबर की अपनी बाइक चलाते हुए उसके साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर शोर मचा रहा था। आरोपी के खिलाफ आरएनसी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई मंगूराम को सौंपी गई है।

मॉडिफाइड लॉकडाउन में मंडी में काम शुरू

बीकानेर, (samacharseva.in)मोडिफाइड लॉक डाउन के बाद अनाज मंडी में काम शुरू। सोमवार को भी मंडी में आने वाली गाडियों को सेनेटाइज किया गया। वाहनों में फसल लेकर आने वाले किसानों को चाय व नाश्‍ता बीकानेर व्‍यापार उधोग मंडल की ओर से दिया गया। सुबह छह बजे से 11 बजे तक काम की छूट मिली है।

खुशिया मनाते कोरोना के कर्मवीर

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर में कोरोना के मरीजों को ठीक करने के लिये स्‍थानीय पीबीएम अस्‍पताल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के चिकित्‍सकों व स्‍टाफ ने खूब मेहनत की। मेहनत का फल मीठा हुआ। कामयाबी मिली। खुशिया मनाते कोरोना कर्मवीर।

मुख्‍यमंत्री गहलोत की पीसी

जयपुर, (samacharseva.in)राजस्‍थान के  मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भी वीडियेा कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये जयपुर स्थित पत्रकारों से बातचीत की।

कर्फ्यू क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ढील नहीं : केपी गौतम

अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

bikaner-collector-Kumar-pal-gautam बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार
bikaner collector Kumar pal gautam

बीकानेर, (samacharseva.in)।  जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने कहा कि कर्फ्यू क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ढील नहीं है, सभीप्रतिष्ठान बंद है। किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी गई है। वे सोमवार को शहर के निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए गौतम ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट लगातार से निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और सेक्टर व पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सा सेवा आदि की आपात आवश्यकता वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

दूध, राशन आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित करवाएं। गौतम ने कहा कि लॉक डाउन क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कलक्टर ने फड़ बाजार होते हुए कोटगेट, सुभाष मार्ग, राणीसर बास नूरानी मस्जिद, सिटी कोतवाली के पीछे ठठेरों को मोहल्ला, बड़ा बाजार सहित समस्त लॉक डाउन क्षेत्र व गंगाशहर में लगाए निषेधाज्ञा क्षेत्र का दौरा किया।

बज्जू के चक आर.डी. 875 खेत में आग से फसल नष्ट

20BKN-PH-1 बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बज्जू की चक आर.डी. 875 में श्रीमती सजना पत्नी बाबू खां के गेहूं खेत में एक सप्ताह पूर्व 11000 केवी विद्युत लाइन के बिजली के तार टूटने से आग लग गई। आग के कारण खेत में फसल का काफी नुकसान हुआ है।

जिस समय खेत में आग लगी उससे कुछ मिनट पहले खेत कातकार नेजू खां खाना खाकर उठा ही था, अन्यथा जान का भी नुकशान हो सकता था। किसान नेजू खां पुत्र चोरू खां ने इस संबंध में बज्जू थाने में दी लिखित सूचना में बताया कि है कि उसने खेत में 10 बीघा में गेहूँ की काश्त कर रखी थी। उक्त खेत में 11000 केवी विÞद्युत लाइन जा रही है, 

जिसके 13 अप्रैल को दोपहर के 2 से 3 बजे लाइन के टूटने की वजह से खेत में खड़ी गेहूं की जो कि 4 बीघा में थी, आग लगने पर जलकर (नष्ट) गई जो करीबन 40 क्विंटल है और जिसकी किमत करीब 80 हजार रूपये बनती है। साथ ही भूसा भी जल गया। 

कृषि विवि : कुलपति ने टेलीफोन पर की समीक्षा 

बीकानेर, (samacharseva.in)।  स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को मॉडिफाइड लॉक डाउन के दौरान रा’य सरकार के निर्देशानुसार कार्यालय में कार्य प्रारंभ  किया।

20BKN-PH-2 बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार

उन्होंने विभिन्न कार्यालयाध्यक्षों से दूरभाष पर बात करते हुए अब तक के कार्यों की समीक्षा की। कुलपति ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। अनावश्यक कार्मिकों को नहीं बुलाया जाए। कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। कर्मचारियों से आवश्यक कार्य  वर्क फ्रॉम होम  की तर्ज पर करवाए जाएं। उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र में अनुसंधान परियोजनाओं का अवलोकन किया।

सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि तकनीक की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कुलपति ने ई-टीचिंग की स्थिति का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि कृषि एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय सहित कृषि व्यवसाय प्रबन्धन संस्थान द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग, व्हाट्सएप्प और अन्य माध्यमों से शिक्षण कार्य नियमित करवाया जाए। कुलपति ने कहा कि मॉडिफाइड लॉक डाउन के दौरान सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित अधिकारियों को बुलाया जाएगा तथा इसकी नियमित समीक्षा होगी।

नीलकण्ठ महादेव मंदिर पार्क मे किया श्रमदान

20BKN-PH-3 बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)  मुरलीधर व्यास नगर में युवाओं ने क्षेत्र में स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर पार्क मे सोमवार को श्रमदान किया। पार्क में सुबह से ही पहुंचे युवाओं ने झाडू, फावडे, पार्क की सफाई की। खर पतवार को भी उखाडा गया। पार्क में लगे हुवे झूलो को साफ किया। क्षेत्र की पार्षद सुधा आचार्य, नीरज ठाकुर, मुकेश बिस्सा, प्रेमरतन, किशन कुमार, दिनेश शर्मा, श्रवण चूरा, बाबू बिस्सा ने इस कार्य में सक्रिय, सहयोग दिया।

कलक्टर गौतम के जन्मदिन की पूजा

20BKN-PH-4-1024x766 बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर कलक्टर कुमार पाल गौतम के जन्मदिन पर सोमवार को भागीरथ नंदनी संस्था की ओर से नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना की गई। संस्था सदस्यों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया। इन कार्यक्रमों में संस्था से जुड़े लोगों में मिलन गहलोत, उमा सुथार, अर्चना सुथार आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की नेगेटिव रिपोर्ट आना जारी

बीकानेर, (samacharseva.in)।  बीकानेर में सोमवार को कोरोना की हुई जांचों में 32 जांच रिपोर्ट्स नेगिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि  रविवार रात को भी 31 रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। साथ ही सोमवार सुबह दो कोरोना पीड़ितों की पॉजिटिवों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली।

जिन दो रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आई है ये दोनों रोगी हनुमानगढ़ जिले के है। इन दोनों रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। दोनों रोगियों को जिला मुख्यालय पर बने कवारेंटाइन सेंटर में 14 दिन तक डॉक्टर्स की देखरेख में रहना होगा।  जानकारी में रहे कि 11 अप्रैल को इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिÞटिव आई थी। 12 अप्रैल को दोनों मरीजों को बीकानेर रेफर   किया गया था। 

पूर्व मंत्री सुराना की पत्नी के निधन पर शोक

बीकानेर, (samacharseva.in)  पूर्व वित्त मंत्री व बीकानेर जिले में लूणकरनसर के पूर्व विधायक मानिक चंद सुराना की धर्मपत्नी स्व. विमला सुराना का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह जयपुर में किया गया। विमला सुराना के निधन पर बीकानेर में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, सुराना समर्थक बंशीलाल व्यास, विनोद व्यास, हर्षवर्द्धन व्यास, गिरिराज हर्ष, विनोद बोथरा, मिलाप बोथरा, श्याम सुन्दर आसोपा, मनोज सेठिया, अशोक भंसाली, हनुमान विशनोई, श्रीनाथ सिद्ध, जाकिर हुसैन, ने शोक व्यक्त किया।

डॉ. कल्ला ने जताया शोक

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री श्री मानिक चंद सुराना की धर्म पत्नी श्रीमती विमला सुराणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. कल्ला ने वीतराग परमात्मा से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

अपराध / दुर्घटना समाचार

युवती को छेडा, गंदे स्‍टेटस डाले

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीडूंगरढ थाना पुलिस ने एक युवती से छेडछाड करने व उस नाम से सोशल मीडिया पर गंदे स्‍टेटस डालने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि कालूबास निवासी आरोपी किसनलाल सोनी ने उससे छेडखानी की व नीलम ठाकुर ने गंदे स्‍टेटस उसके नाम से डाले। एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!