×

मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कलक्‍टर से बात कर दिया समाधान का आश्‍वासन

लगभग 10 हजार लोगों की आबादी संकरे हुए रास्ते के कारण हो रही प्रभावित 

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी, शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को सुचारू करने के लिये बनाया गया चौखूंटी ओवरब्रिज अब स्‍थानीय लोगों के लिये बड़ी समस्‍या बन गया है। लगभग 10 हजार की आबादी अब संकरे हुए रास्ते के कारण प्रभावित है।

IMG-20230411-WA0047-300x225 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

ओवरब्रिज बनवाते समय सरकार व प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों को ओवरब्रिज क्षेत्र में पुन मूलभूत सुविधाएं दिलाने के कई वादे किए मगर पूरा एक भी नहीं किया। आने जाने के लिए साधन नहीं मिलते। शहर में जाने के लिए पुल का ही उपयोग करना पड़ता है। वर्षों से ओवरब्रिज के नीचे के इलाके के लोग संकड़ी हुई सड़कों को चौड़ा किये जाने के वादे के पूरा होने के इंतजार में बैठे हैं।

IMG-20230411-WA0033-300x173 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

क्षेत्र का गंदा नाला भी परेशानी का सबब बना हुआ है। ओवरब्रिज के नीचे स्थित रेलवे फाटक को भी अब बंद कर देने से ओवरब्रिज के नीचे व आसपास रह रहे लोगों को आवागमन की भी काफी परेशानी हो रही है। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में निरंतर प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं के ध्यान में लाने के बावजूद जन सुविधाओं के अभाव है।

कई मंदिर व कर्बला है क्षेत्र में

इस क्षेत्र में जहां विभिन्न ब्राह्मण जातियों सहित कई अन्य जाति बिरादरी और समुदायों के श्मशान गृह के साथ सती माता की चौकियां, छतरियां एवं बगीचियों के साथ कर्बला भी है। यहां आने वाले भक्‍तों को भी परेशान होना पड़ रहा है।

शहर की ओर से चौखूंटी क्षेत्र में आने वाला रास्ता एक तरफ रेलवे लाइन से रास्ता बंद है इस कारण शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों के प्रिय जनों की असामयिक मृत्यु होने पर शव यात्रा लेकर आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

IMG-20230411-WA0043-300x168 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

गंदा नाला बना समस्‍या का कारण

अन्य दो तरफ से पुल के नीचे सर्विस रोड अधिक चौड़ी नहीं होने तथा गंदा नाला होने के कारण मार्ग अवरुद्ध है अतः थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर का आगमन भी दुर्लभ है। चौखूंटी पुलिया के नीचे परीक्षेत्र में रहने वाले बच्चों को विद्यालय के वाहन पकड़ने के लिए नगर निगम भंडार के पास आना पड़ता है क्योंकि रास्ता संकरा होने के कारण विद्यालयों के वाहन अंदर नहीं जा सकते।

एंबुलेंस पहुंचना तक हुआ दूभर  

IMG-20230411-WA0036-300x182 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

स्थिति यह है कि यदि इस क्षेत्र का कोई भी रहवासी किसी गंभीर बीमारी अथवा दुर्घटना से ग्रसित हो जाए तो उपचार हेतु एंबुलेंस का आना दूभर हो जाता है। इसी प्रकार कोई शव यात्रा इस क्षेत्र में स्थित श्मशान गृह की और आती है तो वाहक स्वर्ग रथ से अंदर नहीं लाया जा सकता।

अतः शव की अंतिम यात्रा भी अत्यंत दुखदाई प्रतीत होने लगती है। इन समस्‍याओं के चलते भविष्य में लोग यहां से पलायन ना करे इसलिए ध्यान देना जरूरी है।

सड़क छोटी व बंद होने से काम धंधे हुए चौपट

IMG-20230411-WA0037-300x199 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

क्षेत्र के निवासियों व दुकानदारों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद क्षेत्र की सड़क संकरी हो गई। आश्‍वासन के बावजूद उसे चौड़ा नहीं किया गया। इससे स्‍थानीय बाजार चौपट हो गया।

बिमारी के समय एम्‍बुलेंस तथा शिक्षा के लिये बच्‍चों के स्‍कूली वाहन क्षेत्र में आना बंद हो गए। किसी की असामयिक मृत्यु होने पर इस क्षेत्र के श्मशान गृहों में निर्बाध आया जाना रुक गया है। ऐसे में रेलवे फाटक के नीचे अंडरपास का निर्माण की मांग पर भी सुनवाई नहीं की जा रही है।

वादा नहीं किया पूरा

नगर निगम भंडार गृह के पास से रेलवे ट्रैक तक का मार्ग लगभग 20 फीट चौड़ा किये जाने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। दुर्घटना को आमंत्रण देने वाले नालों को कवर तक नहीं किया गया है।

सांसद मेघवाल को बताई परेशानी

IMG-20230411-WA0023-300x192 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में मंगलवार को केन्‍द्रीय मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। वार्ता का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत की अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि स्‍थानीय अधिकारियों की उदासनीता से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

मंत्री मेघवाल ने कलक्‍टर से की बात

सांसद मेघवाल ने कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से दूरभाष पर बातचीत कर प्रशासनिक और वित्तीय सहायता का आश्वासन देकर समस्या का समाधान करने को कहा। वार्ता में शिव कुमार व्यास, सीताराम प्रांत सचिव मुकेश आचार्य, सीताराम, काशीराम, पूनम चंद, झंवर लाल, किशोर, घनश्याम, लालचंद, श्रीराम, मांगीलाल, देबूराम मौजूद रहे।

IMG-20230411-WA0039-300x177 मूलभूत सुविधाओं को वर्षों से तरस रहे हैं चौखूंटी ओवर ब्रिज क्षेत्र के निवासी

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!