×

राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी 46 प्रतिशत बढी – डॉ. कल्‍ला

B.D. KALLA-2

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी 46 प्रतिशत बढी – डॉ. कल्‍ला,बीकानेर में आगामी 10 अक्‍टूबर को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस के सभी बडे नेता सक्रिय हो चुके हैं।

राजस्‍थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्‍यक्ष तथा पूर्व मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने बीकानेर में एक निजी कार्यक्रम में बातचीत के दौरा ‘समाचार सेवा’ को बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष बनने के बाद राहल गांधी की यह पहली बीकानेर यात्रा है।

उन्‍होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी 46 प्रतिशत बढ गई है।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि राहुल गांधी की बीकानेर की यात्रा को लेकर कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं तो उत्‍साह से लबरेज हैं ही, बीकानेर की जनता भी राहुल गांधी की बीकानेर यात्रा को लेकर काफी उत्‍साहित है और उनका जोरदार स्‍वागत करने को आतुर है।

आप भी देखें और सुनें डॉ. कल्‍ला ने इस बारे में ‘समाचार सेवा’ को क्‍या–क्‍या बताया।

यशपाल गहलोत ने किए प्रभारी नियुक्त

बीकानेर 1 अक्टूबर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  के आगामी 10 अक्टूबर को बीकानेर आगमन को देखते हुए बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां तेज कर दी है|
इसी संदर्भ में आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत में पूरब और पश्चिम विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस के साथ साथ सभी अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठ पर प्रभारी नियुक्त किये है|
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर बैठक करने और अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य दिया गया है।
सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों मेंतुरंत प्रभाव से काम करना शुरू कर देंगे

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!