मोहता चौक में हुआ पुलिस व सफाईकर्मियों का अभिनंदन
बीकानेर, (samacharseva.in)। मोहता चौक क्षेत्र में शनिवार को पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान सफाईकर्मियों का शॉल एवं माला पहनाये गए। समारोह में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवाकेट हीरालाल हर्ष, ओंकारनाथ हर्ष, उद्योगपति घनश्याम लखाणी, श्यामा देवी हर्ष, मिताली हर्ष मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
समारोह में कांग्रेसी नेता हर्ष ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी सही मायनो में कोरोना वारियर्स हैं। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ ये सभी पूरे समर्पण के साथ चौबीसों घंटे जुटे रहते हैं। ये सभी लोग अपने घर-परिवार के साथ रहने तथा अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना देश और दुनिया का बचाने में लगे हैं। ऐसे कोरोना वारियर्स के जज्बे की बदौलत राज्य और देश कोरोना से जंग जीतेगा।
उन्होंने कहा कि हमें प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए। हर्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में लिया गया फैसला ऐतिहासिक है। इसके अनुसार राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अीिायान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित अथवा परिवार को दिए जाने की घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा करने की घोषणा की गई। राज्य सरकार द्वारा इसका दायरा बढ़ाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों और मानदेय कर्मचारियों को भी इस श्रेणी में जोड़ा गया है।
उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा कहा कि यह राज्य सरकार का ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आमजन अपने घरों में रहें तथा सरकार की एडवाइजरी की पालना करें।
शाकद्वीपीय समाज पीपीई किट भेंट किए
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने शनिवार को अस्पताल प्रशासन को 35 पीपीई किट (कोरोना डॉक्टर ड्रेस) भेंट की गयी। संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड के विभागाध्यक्ष कोर्डिनेटर डॉ संजय कोचर को समाज की ओर से 35 पीपीई किट भेंट की।
डॉ संजय कोचर और उनकी पूरी चिकित्सा टीम के दिन-रात कार्य मेहनत की प्रशंसा भी समाज की ओर से की गई। उन्होंने बताया कि समाज समय-समय पर आगे भी उपकरण, मास्क, सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाएगा। इस अवसर पर शंकर सेवग, शिवरतन सेवग, राजेश शर्मा, विकास शर्मा, शंकर सेवग, जैनेंद्र शर्मा, मनीष भोजक भी शामिल थे।
बीकानेर वार्ड 79 की भी कई सीमायें सील
बीकानेर, (samacharseva.in)। वार्ड 80 में कोरोना पाजिटिव केस पाये जान के बाद दो दिन इस वार्ड में महाकर्फयू था। अब वार्ड 80 के पास वार्ड 79 की भी अनेक सीमायें शनिवार को सील कर दी गई।
खबरें पहुंचाने वाले खबर सेनानियों की खबर
बीकानेर, (samacharseva.in)। हॉकर का भुगतान अवश्य करें। अखबार आप के घर तक पहुंच रहा है। आप भी इस कार्य में अपना सहयोग करें। अपने खबर सेनानी का सम्मान करें। भुगतान करें।
बीकानेर में 26 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, हर उम्र के लोग कोरोना की चपेट में
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शनिवार शाम तक 26 हो गया है। शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट में दो और मरीजों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। बीकानेर में कोरोना से जिस महिला नूरजहां की मौत हो गई थी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव घोषित किए गए मरीजों में एक मृतका नूरजहां का देवर तथा दूसरा मृतका का देवर है।
इससे पूर्व शुक्रवार देर रात को चार रोगी पॉजिटिव बताय गए थे वे भी मृतका के परिवार में से ही थे। 20 संक्रमित पहले से थे। अब बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो चुकी है। बीकानेर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों 11 साल के बच्चे से लेकर 60 साल बुजुर्गो समेत हर उम्र के लोग शामिल है। इन पॉजिटिव में एक पूरा परिवार शामिल हैं। इनमें 60 वर्षीय वृद्ध महिला नूरजहां की चार दिन पहले मौत हो चुकी है।
बीकानेर में मिले कोरोना पॉजिटिवों में युवा उम्र के लोग भी शामिल है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में कोरोना पॉजिटिवों के मिलने का सिलसिला इस महीने 1 अप्रेल को स्थानीय नूरानी मजिस्द इलाके में मिले जमातियों से शुरू हुआ था। सबसे पहले तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आये अब तक 26 हो चुके हैं और चिकित्सा सूत्रों की माने तो यह सिलसिला जारी रह सकता है।
चूरू के पांच और कोरोना रोगी बीकानेर में हुए ठीक, डिस्चार्ज किया
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्थानीय पीबीएम अस्पताल से चूरू के पांच और कोरोना रोगियों को इलाज के बाद शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एस.एस. राठौड़, अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.एल.ए.गौरी, आरआरटी के इंचार्ज और इलाज करने वाली यूनिट के प्रभारी डा.संजय कोचर सहित इलाज में जुटे डाक्टर्स-नर्सेज की पूरी टीम ने उत्साही अंदाज नसीहतें देते हुए इन रोगियों को विदा किया। इससे पूर्व गुरुवार को भी पांच रोगियों को तबियत में सुधार के बाद डिर्स्चाज कर दिया गया था। जानकारी में रहे कि बीकानेर के पीबीएम के कोरोना आईसीयू वार्ड में चूरू के 10 कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया था। यहां शनिवार सुबह पांच इलाज के बाद संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना आईसीयू में अब चूरू के भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अस्पताल में अब बीकानेर के 24 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। अभी उपचाधीन है। शनिवार सुबह डिस्चार्ज किये चुरू के पांचों मरीजों को वक्त विदा करने के लिए हॉस्पिटल के सभी सीनियर डाक्टर इलाज करने वाली टीम मौजूद रही।
शहर पर 24 गुना 7 निगरानी, पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है। लॉकडाउन और कर्फ्यू में पुलिस के जवान तो मुस्तैदी से ड्यूटी पर डटे ही हैं। शहरभर के प्रमुख चौराहों और मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये तीसरी आंख से आग से चारों प्रहर निगरानी की जा रही है। इसके लिये जिला पुलिस के अ•ाय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी और ओरियन सोल्यूशन लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी 463 सीसीटीवी कैमरों के जरिये घरों से बाहर घूमने वालों को पहचान रहे हैं। कौन सा शख्स कहां से गुजरा है। कौनसा वाहन कहां आ जा रहा है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की नाकांबदी में कहीं ढिलाई तो नहीं बरती जा रही है इसकी भी पल पल की रिपोर्ट अभय कंमाड सेंटर के जरिये जिला पुलिस मुख्यालय प्राप्त कर रहा है। इस सेंटर में 15 पुलिसकर्मी और कंपनी के पांच कर्मचारी तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे हैं। अभय कमांड सेंटर के तहत शहर में 463 कैमरे लगाए जा चुके हैं। इन कैमरों से हाइवे, बाहरी कॉलोनियां और शहर के आधे हिस्से पर नजर रखी जा रही है। लेकिन शहर का अंदरूनि इलाका अभी तीसरी आंख की निगाहबानी से बचा हुआ है क्योंकि अंदरुनि इलाकों में फायबर कैबल नहीं होने के कारण कैमरे नहीं लग पाए। लेकिन, अब सर्वे हो चुका है और शीघ्र ही परकोटे में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
शहर में कई क्षेत्रों में अब भी नहीं हुई स्क्रीनिंग
बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर में कोरोना संक्रमण के बढते आंकड़ो के बीच अब भी शहर के कई इलाके हैं जहां स्क्रीनिंग नहीं हो सकी है। इनमें गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी, धोबी तलाई, रानी बाजार, बांद्रा बास, जेल वेल, सुनारों की गुवाड़ सहित ऐसे हिस्से जो शहर के सीमावर्ती क्षेत्र हैं। हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बताया जा रहा कि टीमें शहरभर में घर घर स्क्रिनिंग कर चुकी है लेकिन स्क्रिनिंग से वंचित इलाकों के लोगों को कहना है कि जांच दल फिलहाल केवल रजिस्टर से काम चला रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रमान मुगल का कहना है कि विभाग को अब तक की गई स्क्रीनिंग को लेकर समीक्षा करनी चाहिए। शहर के जो क्षेत्र जांच से बचे हुए हैं वहां की टीमों को सक्रिय करना चाहिए, ताकि यदि कोई बीमार हो तो सामने आ सके।
अंतिम यात्रा के लिये भी अनुमति जरूरी
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना वायरस के भय ने मौत की रस्में भी बदल डाली हैं। बदले हुए हालात में न तो अर्थी चार कंधों पर श्मशान ले जाने दिया जा रहा है और न चिता के आसपास अपनों की भीड़ जुटने दी जाती है। मृतक का शव भी अंतिम यात्रा वाहन में ले जाने का आग्रह किया जा रहा है। अंतिम यात्रा निकालने के लिये भी सरकारी अनुमति लेनी पड़ रही है। अंतिम यात्रा में 10-12 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। इन सभी को मास्क और सैनिटाइजर साथ रखना जरूरी है। तीये की बैठक, बारहवां लगभग समाप्त सा हो गया है। मृतक के परिजन खुद लोगों से अंतिम संस्कार में शामिल न होने की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे हैं।
अपराध / दुर्घटना समाचार
पतंगबाजी ना हो इसके लिये करवाई मुनादी
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना आपदा में लॉकडाउन की पालना के लिये शनिवार को नापासर में पुलिस ने मुनादी करवा दी कि लॉकडाउन में पंतगबाजी भी नहीं होनी चाहिए। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया के अनुसार पंतगबाजी के दौरान कस्बे के बच्चे और किशोर पंतगे लूटने के लिये गलियों में दौड़ते है। इससे हादसा भी हो सकता है और लॉकडाउन की पालना का उल्लघंन भी हो रहा है। इसलिये कस्बे के लोगों से अपील की जा रही है कि पंतगबाजी नहीं की जाये। उन्होने कहा कि कस्बे में अब लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों की ड्रॉन कैमरे से भी निगरानी होगी।
गैस सिलेंडर में लगी आग, छत टूटी
बीकानेर, (samacharseva.in)। रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र इलाके मे आरपीएफ क्वार्टर के पास हिम्मत सिंह के मकान में शनिवार दोपहर आग लग गई। इससे घर की छत टूट गई। दमकल ने समय रहते आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जान-हानी होने से बची। जानकारी के अनुसार घर के अन्दर बिजली के शॉर्ट सर्किट हुआ और पास मे पडे गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे मकान की छत फट गई। सूचना मिलने पर उपमहापौर राजेंद्र पंवार, स्थानीय पार्षद और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Share this content: