×

शहर की प्‍यास बुझा रहा है फूलबाई का कुआं

Phool Bai well is extinguishing the city's thirst

बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर की प्‍यास बुझा रहा है फूलबाई का कुआं,शहर की प्‍यास बुझा रहा है फूलबाई का कुआं,जोशीवाडा स्थित फूल बाई का कुआ इन दिनों पूरे शहर की प्‍यास बुझाने में इस्‍तेमाल हो रहा है।

इस कुए की देखरेख का काम जोशीवाडा के नागरिक भी करते हैं यही कारण है कि कुआं हर समय भरा होता है। क्षेत्र के निवासी उमाशंकर जी आचार्य जो विभिन्‍न सामाजिक व व्‍यापारिक संगठनों से जुडे हैं वे फूलबाई के कुए का इतिहास व इसकी उपयोगिता बता रहे हैं।

श्रमिक व कर्मचारी नेता ब्रजराज आचार्य के अनुसार जलदाय विभाग की योजना तो इस कुएं को भी बंद करने की थी परंतु जोशीवाड़ा का विरोध होने के कारण यह बंद नहीं हो सका।

उन्‍होंने बताया कि शहर के बाकी लगभ सारे कुए बंद कर दिए गए। यह बीकानेर की जनता के साथ धोखा किया गया था। आचार्य के अनुसार यदि आज कोई चालू होते बीकानेर शहर में पानी की किल्लत नहीं होती।

उन्‍होंने कहा कि भविष्य में भी ध्यान दे सरकार इन को चालू करें बीकानेर अच्छी बात है पानी उपलब्ध हो सकता है।

पूर्व जेल अधीक्षक मंगलचंद राठी निधन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूर्व जेल अधीक्षक मंगलचंद राठी का सोमवार को पी0 बी0 एम0 अस्पताल में देहांत हो गया । राजस्थान जेल सेवा में राठी कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित अधिकारी के रूप में विशेष पहचान रखते थे । जेल सेवा में बन्दियों के सुधार एवं कल्याण के कार्यक्रमों में अग्रणी रहे।

20210518_104702-300x205 शहर की प्‍यास बुझा रहा है फूलबाई का कुआं

राठी की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी राठी राजस्थान शिक्षा सेवा, कनिष्ठ पुत्र चिकित्सक एवं ज्येष्ठ पुत्र भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी है।

झुंझुनूं जिले में जन्मे राठी के निधन से समाज मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी। सोमवार को कोविड 19गाइडलाइन की पालना करते हुए परिजनों द्वारा राठी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पीबीएम अस्पताल बीकानेर के पूर्व अधीक्षक तथा मेडिकल कॉलेज चुरू के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीताराम गोठवाल ने बताया कि कोविड 19 गाइडलाइन के चलते राठी के निधन पर कोई बैठक नही रखी गयी है। मोबाइल 7054088444 (अभिनव राठी- पुत्र) पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास लाये रंग,बीकानेर पहुंचा 600 LPM का आक्सीजन प्लांट

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केंद्रीय भारी उद्योग और लोक उद्यम एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शीघ्रता से बीकानेर भेजवाने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन जी का आभार व्यवक्त किया।
ये प्लांट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) भारत सरकार के केंद्रीय मेडिकल सर्विस सोसायटी (CMSS) के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के सयुंक्त तत्वाधान में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है ।इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट है ये एक दिन में लगभग 120 से 140 सिलेंडर भरने जितनी ऑक्सिजन का उत्पादन करेंगे।

इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिये केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी मंत्रालय के सचिव और अधिकारियों के लगतार सम्पर्क में थे।

इस प्लांट में सबसे आवश्यक कम्पोनेंट   इसका कम्प्रेशर माना जा रहा था, जिसके लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कम्पनी के अधिकारियों से व्यक्तिगत बात करके जमीनी स्तर पर आने वाली समस्त समस्याओ को निपटाने के प्रयास किये और अंततः इस पूरे प्लांट ने मुहर्त रूप लिया और आज ये बीकानेर के pbm हॉस्पिटल में पहुंच गया है ।

इस प्लांट से पी बी एम हॉस्पिटल की आक्सीजन उत्पादन की मूल क्षमता में बढ़ोतरी होगी ।
2 से 3 दिन में इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही ये प्लांट 24 घण्टे ऑक्सिजन का उत्पादन करना शुरू कर देगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं*
बीकानेर, (समाचार सेवा)।उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान ग्रामीणों की पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पेयजल मिले, टेल एरिया में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे लेकर ग्रामीणों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने नहरबंदी के इस दौर में पानी का सावधानीपूर्ण तरीके से उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने अक्कासर, किलचू, गाढवाला, अम्बासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा ताऊते तूफान का लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
इसके मद्देनजर 18 और 19 मई को कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलें तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!