×

पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन

Pandit ji canteen means rich breakfast and "satiety" food

बीकानेर, (समाचारसेवा)।पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन, बीकानेर शहर के शार्दुलगंज क्षेत्र में डूंगर कॉलेज रोड पर ओके डॉयग्‍नोस्टिक सेंटर व आकाश इंस्‍टीटयूट के बीच एक अच्‍छी कैंटीन है जिसका नाम है पंडितजी कैंटीन। यह शार्दुल गंज के प्‍लाट नंबर B-28 में संचालित है। यह कैंटीन प्रतिदिन सुबह लगभग 8 बजे से शुरू होकर रात लगभग 10 बजे तक संचालित होती है।

60 रुपयें में मिलता है थाली भोजन / टिफिन

पंडितजी कैंटीन में 60 रुपये का थाली भोजन / टिफिन मिलता है। थाली व टिफिन में दाल, सब्‍जी, अचार के साथ 6 तवा रोटी दी जाती है। मौसम के अनुसार दाल-सब्‍जी के स्‍थान पर बूंदी का रायता, कढी व सलाद भी उपलब्‍ध कराया जाता है। यही भोजन टिफिन सप्‍लाई में उपलब्‍ध कराया जाता है।

canteen-2-300x197 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

40 रुपयें में मिलता है हैवी नाश्‍ता

पंडितजी कैंटीन में 40 रुपये में पूडी-सब्‍जी व अचार का नाश्‍ता दिया जाता है। इसके अलावा नाश्‍ते में उपभोक्‍ता और रुपये खर्च कर विभिन्‍न प्रकार के नाश्‍ते के आइटम खरीद सकते हैं।

canteen-9-300x179 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

35 रुपये का परांठा फेमस है पंडितजी का

पंडिजजी कैंटीन के मैथी मिर्ची के परांठे काफी फेमस हैं। इसके अलावा कैंटीन आने वालों में गोभी परांठा, आलू परांठा, पनीर परांठा खाने के शौकीनों की कमी नहीं है। एक परांठा 35 रुपये में उपलब्‍ध कराया जाता है।

canteen-9-1-300x179 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

30 रुपये में पोहा, मैगी प्‍लेट

पंडितजी कैंटीन में 30 रुपये प्रति प्‍लेट के हिसाब से मटर पोहा, सादा पोहा प्‍लेट। 30 रुपये की मैगी प्‍लेट जो ड्राइ मैगी व ग्रेवी मैगी दोनों रूप में उपलब्‍ध है, खरीद सकता है। पनीर के स्‍पेशल आयटम की प्‍लट भी बनाई जाती है।

canteen-5-300x212 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

10 रुपये वाली चाय भी है निराली  

पंडितजी कैंटीन में 10 रुपये प्रति कप चाय भी उपलब्‍ध है। यहां चाय पीने वाले कहते भी हैं घर की चाय पीने का स्‍वाद उन्‍हें इसी कैंटीन में चाय पीने पर मिलता है। चाय के साथ नमकीन भी अलग से खरीदी जा सकती है।

canteen-6-197x300 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

10 रुपये का भी है सैंडविच

पंडितजी कैंटीन में 10 रुपये प्रति नग सैंडविच भी उपलब्‍ध है। सैंडविच में दो वैरायटी है। वेज सैंडविच और जेम सैंडविच दोनों ही 10-10 रुपये नग में उपलब्‍ध हैं।

canteen-5-1-300x212 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

गर्मी में मिलेंगे सभी प्रकार के जूस

पंडितजी कैंटीन में गर्मी के मौसम में सभी प्रकार के फलों के जूस उपलब्‍ध कराये जाएंगे। वर्तमान में भी कोल्‍ड ड्रिंक्‍स व मिनरल वाटर यहां उपलबध है।

परिवार का मिला सहयोग

पुष्‍करणा बंधु श्रीनाथ हर्ष 7340231959 व सुनील हर्ष 9680147107 इस कैंटीन का संचालन अपने परिवार के अन्‍य पुरुष व महिला सदस्‍यों के सहयोग से करते हैं।

canteen-5-2-300x212 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

टिफिन सेंटर का भी संचालन

पंडितजी कैंटीन से पंडितजी टिफिन सेंटर का संचालन भी किया जाता है। पंडितजी कैंटीन में किफायती दर पर पौष्टिक भोजन मिलता है।

मरीज व विधार्थी है प्रमुख ग्राहक

क्षेत्र में मेडिकल लैब व कोचिंग संस्‍थान होने से यहां मरीजों व छात्र-छात्राओं का अधिक आना जाना है। हर्ष बंधुओं के अनुसार उन्‍हें सभी का सहयोग मिल रहा है।

canteen-3-300x196 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

घर के खाने का अहसास

हर्ष बंधुओं के अनुसार कैंटीन में उनका पहला और आखिरी प्रयास यही होता है कि लोगों को खाना खाते समय घर से दूर होने पर भी घर के खाने का अहसास हो। श्रीनाथ हर्ष बताते हैं कि पिछले एक साल से यहां कैंटीन चला रहे लॉक डाउन के अनुभव को छोड दे तो लोगों ने अच्‍छा रिस्‍पॉंस मिला है।

ग्राहकों की इच्‍छा का सम्‍मान

सुनील हर्ष बताते हैं कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद पुराने ग्राहकों ने दुबारा आना शुरू कर दिया है।

canteen-10-300x189 पंडितजी कैन्‍टीन मतलब भरपेट नाश्‍ता व  ‘‘तृप्ति’ देने वाला भोजन
Pandit ji canteen means rich breakfast and “satiety” food

हम ग्राहकों की इच्‍छा का सम्‍मान करते हैं। उनके बताये स्‍वाद व क्‍वालिटी के अनुसार भोजन बनाकर देने में संकोच नहीं करते।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!