आम आदमी को परेशान करने वाला रवैया सुधारे अधिकारी-कार्मिक -कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आम आदमी को परेशान करने वाला रवैया सुधारे अधिकारी-कार्मिक –कलेक्टर, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आम आदमी को परेशान करने वाला रवैया अपना चुके स्थानीय अधिकारी–कार्मिकों को सुधरने की चेतावनी दी है।
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आम जन को अनावश्यक रूप से परेशानी उठानी पड़े यह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सम्पर्क पोर्टल और जनसुनवाई में आने वाले परिवादों के जवाब समय पर प्रस्तुत करें, इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
कलेक्टर ने कहा कि जो प्रकरण रिजेक्ट होने हैं उनमें भी कारण के साथ समय पर जवाब दें। जवाब में रिजेक्ट करने का कारण स्पष्ट रुप से अंकित होना चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम और नगर विकास न्यास अपने सामान्य कार्य मुस्तैदी के साथ पूरे करवाएं। साफ सफाई व अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है इसे गंभीरता से लें।
जनसुनवाई में मिले 57 से अधिक प्रकरण
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए प्रकरणों की सुनवाई की। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़ीं। जनसुनवाई में 57 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण व कब्जा हटवाने साफ-सफाई, खुले चैंबर पर ढक्कन लगवाने, राजस्व सहित विभिन्न विषयों से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। इन पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट स्तुत करने के निर्देश दिए।
ढके हुए हों सड़कों पर बने समस्त चैंबर
डाक बंगले के पीछे स्थित एक सीवरेज चैंबर पर ढक्कन नहीं होने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में सड़कों पर बने समस्त चैंबर ढके हों, यह सुनिश्चित करवाने के लिए निगम क्षेत्र वार रिपोर्ट लेकर कार्यवाही करें।
रिहायशी क्षेत्र से हटावाई जाए पशु डेयरी
उन्होंने गाडवाला में एक किसान को कटानी रास्ते देने के लिए मौका निरीक्षण करवाने के लिए बीकानेर तहसीलदार को निर्देश दिए। सदर थाना के पास स्थित घरों के आगे पानी भरने की शिकायत पर निगम को कार्रवाई करने, रिहायशी क्षेत्र से पशु डेयरी हटवाने के निर्देश दिए गए। बज्जू में एक किसान का म्यूटेशन दर्ज करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एडीएम ए प्रतिभा देवठिया, निगम आयुक्त के एल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this content: