×

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की धीमी गति पर भड़के कलक्टर

MJSA Meeting Photo

बीकानेर, (समाचार सेवा) मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की धीमी गति पर भड़के कलक्टर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण की धीमी गति पर कलक्टर एन. के गुप्ता ने नाराजगी जताई है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में 4 हजार 712 कार्य होने हैं।

रोडमेप के अनुसार अब तक 4 हजार 82 कार्य प्रारम्‍भ हो जाने थे, लेकिन अभी तक चालू कार्यों की संख्या सिर्फ 3 हजार 123 ही है। वहीं अब तक 3 हजार 557 कार्य पूर्ण करने थे लेकिन सिर्फ 1 हजार 408 कार्य ही पूरे हुए हैं। गुप्ता ने कहा कि तीस जून तक सभी काम पूरे करने हैं, लेकिन अब तक कईं काम प्रारम्‍भ  ही नहीं हुए हैं?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण अभियान है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्य पूर्ण मुस्तैदी से करने होंगे। प्रत्येक सप्ताह ब्लॉक और विभाग की रैंकिंग तय होगी। कलक्‍टर ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के सर्वाधिक कार्य लंबित हैं।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएचइडी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चैथे चरण में जिन विभागों द्वारा सर्वे कार्य अब तक नहीं किया है, उन्हें यह कार्य अविलम्ब पूर्ण करने की हिदायत दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, कोषाधिकारी डॉ. अरुणिमा सिन्हा सहित वि•िान्न उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा एमजेएसए से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

नहीं रहें फिसड्डी, निस्तारण में लाएं गति

कलक्टर ने न्याय आपके द्वार के तहत प्रकरण निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी स्तर पर बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ और छत्तरगढ़ तथा तहसीलदार स्तर पर खाजूवाला, छत्तरगढ़ तथा बीकानेर की प्रगति पर असंतोष जताया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लंबित अपीलों की उपखण्डवार समीक्षा की तथा बताया कि छत्तरगढ़ और लूनकरनसर में सर्वाधिक अपीलें लंबित हैं।

उन्होंने कहा कि न्याय आपके द्वार के दौरान इनके निस्तारण के प्रयास किए जाएं। संपर्क पोर्टल पर सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी से संबंधित प्रकरण भी शिविरों के दौरान निपटाने के निर्देश दिए।

फोटो अपलोड में श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत सबसे पीछे

डॉ. गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बने शौचालयो के फोटो अपडेट कार्य की समीक्षा की तथा कहा कि इस कार्य में श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत सबसे पीछे है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत सहायक 50 फोटो अपलोड करेगा। विकास अधिकारियों को इसके रिव्यू के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ब्लॉक स्तर पर वेरिफिकेशन शीघ्र करवाने को कहा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के फिजिकल वेरिफिकेशन कार्य की समीक्षा की तथा कहा कोषाधिकारी को निर्देश दिए वेरिफिकेशन से वंचित लाभार्थियों की ब्लॉकवार सूची उपलब्ध करवाई जाए।

रविवार को होगा प्रशिक्षण

डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण रविवार 27 मई को प्रात: 10 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होगा। इसकी समस्त तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने तैयार मतदाता पहचान पत्रों का शत-प्रतिशत वितरण  करने, प्रत्येक मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने तथा इनसे संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित प्रत्येक दिशा निर्देश का अध्ययन किया जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!