सोमवार के समाचार 11 दिसंबर 2023
जल जीवन मिशन-कार्यों में धीमी गति पर कलेक्टर नाराज
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार के समाचार 11 दिसंबर 2023, सोमवार के समाचार 11 दिसंबर 2023, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जल जीवन मिशन के मेजर प्रोजेक्ट के कार्यों में धीमी गति पर असंतोष प्रकट किया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि कार्य समय पर पूरा नहीं होता है तो संबंधित ठेकेदार को नोटिस देते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बकाया कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 में हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके मध्य नजर मिशन के कार्यों को पूरा करवाएं।
जो कार्यादेश जारी हो गए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।
विप्र सेना ने समाज के लिये की बेहतर पहल -जेठानंद व्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि विप्र सेना ने प्रदेश भर के विप्र बंधुओं को संगठित किया है। समाज के लिए यह बेहतर पहल है।
व्यास सोमवार को जयपुर में विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी के नेतृत्व में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की बेहतरी के लिये किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। विधायक व्यास ने विप्र सेना द्वारा किए गए सम्मान के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख ने व्यास का साफा और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने कहा कि विप्र समाज के जमीनी कार्यकर्ता को भाजपा ने बड़ा सम्मान दिया है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता राजकुमार किराडू का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान अंकुर तिवाड़ी, विशेष तिवाड़ी, गोविंद जोशी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिम्मेदारी और सक्रियता से काम करें अधिकारी-कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार के समाचार 11 दिसंबर 2023, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने विभागीय अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी और सक्रियता से अपने यहां बकाया कार्यों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड़,नगर निगम आयुक्त केसरीलाल मीणा,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
सफाई में लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई – डॉ. गुंजन सोनी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सफाई कार्य से जुड़े ठेकेदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि सफाई को लेकर कोताही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी मे रहे है कि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने दो दिन पूर्व ही प्राचार्य गुंजन सोनी से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए थे।
प्राचार्य डॉ. सोनी के सख्त निर्देश पाकर ठेकदार सक्रिय हो गए। तुरंत प्रभाव से अस्पताल के प्रत्येक क्षेत्र में सफाई के लिए कार्मिकों को भेजा गया।
दिलीप कुमार व जूनियर महमूद को दी श्रद्धांजलि
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अभिनेता दिलीप कुमार के जन्मदिवस व जूनियर महमूद की याद में सोमवार को में स्टार कला केंद्र के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा थे। अध्यक्षता सैयद अख्तर अली ने की। कार्यक्रम में अनीश खरादी, एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर ने गीत पेश किए। समारोह में गोवर्धन जोशी सैयद साबिर गुलाम दस्तगीर आदि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ने स्कूली बालिकाओं को बांटे स्वेटर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन ने सोमवार को शीतला गेट स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा तथा सादुलगंज की स्कूली बालिकाओं को स्वेटर वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेविका श्रीमती इंदिरा देवी व्यास ने किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष ऋषि आचार्य, गिरिराज जोशी, गुलाब सोनी, राजेश पारीक, अक्षय व्यास, घनश्याम रामावत, सुरेश राठी, श्रीलाल चाण्डक, मुरली मनोहर पवार, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जल्द शुरू होगा लालगढ़ रेल डबल ओवर ब्रिज का रुका हुआ काम
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के लालगढ़ जंक्शन क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग पर 82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेल डबल ओवर ब्रिज (आरओबी) का गत चार वर्षों से रुका हुआ काम जल्द शुरू होने के आसार बन रहे हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार तो इस आरोबी का काम जून 2020 में कंपलीट होना था मगर यह अब तक अधूरा ही है। अब पता चला है कि राजस्थान राज्य सड़क निर्माण और विकास निगम लिमिटेट (आरएसआरडीसी) ने लालगढ़ आरोपी का काम पूरा करने के लिये 30 करोड़ रुपये का नया टेंडर लगाने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है।
आरएसआरडीसी
आरएसआरडीसी की पीओ शिल्पा कच्छावा ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि आरोपी का काम पूरा करने के लिये सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इस काम को पूरा करने में एक निजी भूखंड का मामला भी यूआईटी बीकानेर के पास विचाराधीन है।
जानकारी में रहे कि लालगढ़ में 82 करोड़ रुपये की लागत से रेल ओवर ब्रिज बनाने का काम वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। काम शुरू होने के बाद कोविड-19 बिमारी के कारण आरओबी साइट पर लगे श्रमिक काम छोड़कर गांव चले गए थे। इस कारण काम रुक गया था।
दोनों और के काम आधे से अधिक पूरे
वर्तमान में आरोबी के रेलवे लाइन के दोनों और के काम आधे से अधिक पूरे हो चुके हैं। एक तरफ 900 मीटर तथा दूसरी ओर 600 मीटर लंबा पुल का हिस्सा है। इसमें रेलवे के हिस्से का काम भी होना बाकी है। आरोबी के लिये बनने वाले कुल 57 पिलरों में से 52 पिलर बन चुके हैं। रेलवे के काम में दो डेक स्लैब तथा 6 गार्डर का काम बाकी है।
मीडिया में आए तथ्यों के अनुसार पूर्व में इस आरोबी को बनाने का 55 करोड़ रुपये का काम जिस फर्म को दिया गया था, उस फर्म ने निर्माण लागत बढ़ने के कारण काम बीच में ही छोड़ दिया था। इस आरोबी के निर्माण की घोषणा वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने की थी।
स्वच्छकारों को रियायती ब्याज दर पर मिलेगा स्वरोजगार ऋण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अनुसूचित जाति निगम कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार 14 दिसंबर को सुबह 10.15 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर में सफाई कर्मचारियों (कूडा बीनने वाले सहित) स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों को रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने हेतु वर्ष 2023-24 हेतु ऋण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन भरवाया जावेगा।
परियोजना प्रबंधक एल डी पंवार ने बताया कि शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सहयोग से किया जाएगा।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 1 जनवरी 2024 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूचियां के तहत दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
इसी प्रकार 20 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का वार्ड सभा अथवा ग्राम सभा में पठन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों पर 21 जनवरी को विशेष शिविर होंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 2 फरवरी 2024 तक कर दिया जाएगा। 6 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
रेलवे स्टेडियम में जैन खेल ओलम्पिक 12 दिसंबर से
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में तीसरा जैन खेल ओलम्पिक मंगलवार सुबह ढाई बजे रेलवे मैदान में शुरू होगा। खेल प्रतियोगिताएं 17 दिसम्बर तक चलेगी। करीब 650 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे।
प्रथम तीन दिनों तक 8 टीमों के बीच क्रिकेट क्रिकेट की स्पर्द्धा होगी। जैन यूथ क्लब के सह सचिव दर्शन सांड ने बताया कि क्रिकेट के मुकाबले दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक होंगे। रात में खेल के लिए मैदान में 150 फ्लड लाइटें लगवाई गई है।
150 प्रतिभागी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इसमें आठ टीमों के 10-10 ओवर के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, साईकलिंग, कैरम सिंगल व डबल, विभिन्न तरह की दौड़े आदि की प्रतियोगिताएं 15 से 17 दिसम्बर तक दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक होंगी।
गैंगस्टर रोहित गोदारा के गांव कपूरीसर के घर पर पुलिस की रेड
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पुलिस द्वारा सोमवार की अल सुबह एरिया क्षेत्र प्रभुत्व अभ्यास (डोमिनेशन एक्सरसाइज) के तहत गैंगस्टर रोहित गोदरा एवं अन्य हार्डकोर अपराधियों के सहयोगियों के घरों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई।
रोहित ने पांच दिसबर को हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। कार्यवाही के तहत लूणकरणसर थाना पुलिस ने गांव कपूरीसर पहुंचकर गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पर भी रेड डालकर छानबीन की।
पुलिस को रोहित गोदारा के घर से कुछ भी आपत्तिजनक सामान अथवा गतिविधि की जानकारी नहीं हुई। वहीं सोमवार सुबह 05 बजे जिला पुलिस की 190 टीमों ने कलेक्ट्रेट के सामने जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मार्गदर्शन लेकर 460 जगह दबिश दी।
550 पुलिसकर्मी इस टीम शामिल थे। रोहित गोदारा से जुड़े 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित 85 जनों को पकड़ा गया। 85 जनों को पकड़ा गया।
सातवीं कक्षा की स्कूली बालिका ने की आत्महत्या
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार इलाके में लक्की मॉडल स्कूल के निवासी 33 वर्षीय प्रकाश नाथ पुत्र रामेश्वर नाथ की तेरह साल की सातंवी में पढ़ने वाली पुत्री पूजा नाथ ने सोमवार दोपहर लगभग 11 बजे अपने घर के नीचे के कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिलना बताया गया है। पूजा का भाई खुशाल योगी सोमवार सुबह पूजा को स्कूल की परीक्षा के लिये तैयार होने को कहने गया तब उसने देखा कि पूजा कमरे में बंद है। आवाज देने पर भी उसने कमरा नहीं खोला तो कमरे की खिड़की को तोड़कर अंदर पहुंचने पर पता चला कि पूजा फंदे पर झूल गई है।
घर वालों ने पूजा को फंदे से उतार कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने पूजा को मरा हुआ बताया। पूजा के परिवार वालों का भी कहना है कि उनको आत्महत्या के कारणों का पता नहीं है। हैड कांस्टेबल अशोक पाल को जांच सौंपी गई है।
Share this content: