मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व भंवर सिंह भाटी ने डूंगर कॉलेज में किया विकास कार्यों लोकार्पण
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व भंवर सिंह भाटी ने डूंगर कॉलेज में किया विकास कार्यों लोकार्पण, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में 93.87 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट, 70 स्ट्रीट लैम्प, राजीव गांधी आईटी कक्ष, तीन गार्ड रूम तथा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स टी.टी.हॉल, बोटेनिकल गार्डन, साइकिल स्टेण्ड नवीनीकरण सहित प्रताप सभागार के जीर्णोद्धार आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को महाविद्यालय में कक्षा कक्ष एवं प्रयोगशाला निर्माण आदि विकास कार्यो के लिये लगभग 13 करोड़ के प्रस्ताव भेजे गये थे। इनमें से 2.61 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति महाविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ‘मास्टर प्लान’ तैयार किया जाए। सके। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि बीकानेर कला व संस्कृति के दृष्टिकोण से विशेष स्थान रखता है।
यहां की युवा पीढ़ी को इस दिशा में अधिक अवसर मिले, इसके मद्देनजर डूंगर महाविद्यालय में ललित कला, मूर्तिकला व संगीत की जैसी कक्षाएं प्रारंभ की जाए। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शीघ्र ही जैनोलॉजी विषय प्रारंभ किया जाएगा। इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं।
भाटी ने कहा कि डूंगर महाविद्यालय में सोलर प्लांट लगने से महाविद्यालय, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा। डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय ने लगातार तीसरी बार नेक निरीक्षण में ए ग्रेड हासिल किया है।
महाविद्यालय द्वारा आगे भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य के प्रयास किए जाएंगे। समारोह में सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) समारोह में डॉ. राकेश हर्ष, डूंगर महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. ए. के. यादव, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवाना राम बिश्नोई, रूक्टा महामंत्री डॉ.विजय ऐरी, डॉ.राजेंद्र पुरोहित, डॉ.अनिला पुरोहित, डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. अविनाश जोधा, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, डॉ. नवदीप सिंह, डॉ. एजाज अहमद, सहीराम सारण, श्रीकृष्ण गोदारा आदि मौजूद रहे।
संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने पौधारोपण किया।
Share this content: