×

उर्दु पैराटीचर्स को प्रबोधक बनाकर नियमित करो – मुस्लिम महासभा

Make Para teachers regular as Prabodhak - Muslim Mahasabha

बीकानेर, (samacharseva.in)। उर्दु  पैराटीचर्स को प्रबोधक बनाकर नियमित करो – मुस्लिम महासभा, पैराटिचर्स को प्रबोधक बनाकर करो नियमित – मुस्लिम महासभा, मुस्लिम महासभा उर्दु पैराटीचर्स एवं उर्दु बचाओं के समर्थन मे बीकानेर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

महासभा के राष्‍सचिव एन.डी.कादारी ने बताया कि ज्ञापन में समस्त पैराटीचर्स को पहले की तरह ही प्रबोधक बनाकर नियमित करने, मदरसों में विभिन्न संवर्गो के कार्मिको की भर्ती के लिये सेवा नियम बनाकर नियमित भर्ती करने, अल्प भाषा उर्दु, सिन्धी, गुजराती, पंजाबी से संबंधित आदेश लागु करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्टाफिंग पैर्टन के नियम में संशोधन कर प्रस्तावित रिट भर्ती मे उर्दु के लेवल प्रथम के 5000 और लेवल द्वितीय के 5000 पदो पर तत्काल भर्ती करके विधालय के शिक्षण प्रारंभकरने, उर्दु शिक्षा निदेशालय की स्थापन करने,  सभी कॉलेजो मे उर्दु व्याख्याता का पद सृजित करने तथा सभी राजकीय विवेकानन्द मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी इग्लिस मिडियम स्कूल जो सरकार के द्वारा संचालित होते है में भी उर्दु शिक्षा लागू करने की मांग की गई है।

कादारी ने बताया कि राजस्थान संचालित पंजिकृत मदरसों में लगभग 5760 पैराटीचर्स पिछले 20 वर्षो से अपनी सेवायें दे रहे है। लेकिन इनको आज तक नियमित नही किया गया है। आज शिष्ट मण्डल में राष्ट्रीय सचिव एन.डी. कादारी,जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्लूद मजिज खोखकर, मोहम्मद हुसेन, जाकरी हुसेन नागोरी, अकरम खानं, रिजवान खान, मोहम्मद हक कादरी, सैयद वसीम आदि साथ थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!