×

इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्ला

dr. bulakidas kalla

जयपुर, (समाचार सेवा)। इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्‍ला, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने देश के नवनिर्माण में स्व. इंदिरा गांधी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इंदिरा जी एक ऐसी महान शख्सियत थी, जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने के साथ देश में हरित क्रांति और धवल क्रांति के लिए अविस्मरणीण कार्य किया।

dr.-bulakidas-kalla-1 इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्ला

डॉ. कल्‍ला मंगलवार रात जयपुर के रवीन्द्र मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इंदिरा जी देश में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए विश्व में भारत की धाक जमाई, वे तीसरी दुनियां की सशक्त नेता थी। उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंकों के द्वार रिक्शेवाले और खोमचेवाले जैसे निचले तबके के लोगों और आम आदमी के लिए खोल दिए।

dr.-bulakidas-kalla-6 इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्ला

डॉ. कल्ला ने मुशायरे में आए शायर, गीतकार, कवियत्री और कवियों का इस्तकबाल करते हुए कहा कला-संगीत और साहित्य व्यक्ति के व्यक्तित्व को परिपूर्ण बनाते हैं, इनके बिना मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने गीतकार गोपालदास ‘नीरज‘ की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि साहित्य की दुनियां में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव अविस्मरणीय रहेगा। इससे पहले कला, साहित्य एवं संस्कृति डॉ. बी.डी. कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा और मुख्य सचिव ने रवीन्द्र मंच पर लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृत से संबंधित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया।

कवि सम्मेलन, मुशायरे का आयोजन

राज्य के कला, साहित्य और पुरातत्व विभाग की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन कवि और गीतकार गोपाल दास ‘नीरज‘ की स्मृति में किया गया। मुशायरे का शुभारम्भ प्रदेश के कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डा. बी. डी. कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डा. रघु शर्मा एवं मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। मंगलवार देर रात तक चले इस मुशायरे में देश और प्रदेश के नामचीन कवि, कवयित्री और शायरों ने अपनी रचनाओं से प्रेम, भाईचारे, देशप्रेम और कौमी एकता का संदेश देते हुए समां बांधा।

dr.-bulakidas-kalla-3 इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्ला

मुशायरे में खचाखच भरे रवीन्द्र मंच के सभागार में डॉ. कुमार विश्वास, प्रो. वसीम बरेलवी, हसन कमाल, डॉ. कुंवर बैचेन, शीन काफ निजाम, डॉ. विष्णु सक्सेना. संतोष आनंद, रामेन्द्र त्रिपाठी, प्रभा ठाकुर, मलका नसीम, शकील आजमी, डॉ. कीर्ति काले, डॉ. ताहिर फराज, डॉ. अंजना सिंह सैंगर, डॉ. अशोक अंजुम, मंजीत सिंह, अम्बर आबिद, मुमताज नसीम, अबरार कासिफ और अखिलेश तिवाड़ी जैसे ख्यातनाम कवि, कवियत्री और शायरों ने अपनी कविता, शायरी, गजल और नज्मों से जयपुर शहर कि फिजा में साहित्य के रंग भरते हुए उपस्थित लोगों की भरपूर दाद हासिल की।

dr.-bulakidas-kalla-4 इंदिराजी ने धर्म निरपेक्षता और कौमी एकता को मजबूत बनाने में दिया अविस्मरणीय योगदान – डॉ. कल्ला

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, विवेक बंसल और राजीव अरोड़ा ने सभी कवि, कवियत्री और एवं शायरों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह, सम्भागीय आयुक्त के. सी. वर्मा, विवेक बंसल मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!