×

जाट धर्मशाला में कोरोना संक्रमितों की भूख हडताल

बीकानेर, (samacharseva.in) बीकानेर की गजनेर रोड स्थित जाट धर्मशाला में क्‍वारेंटीन किए गए लोगों ने भूख हडताल कर दी है। मरीजों का कहना है कि उन्‍हें जो खाना दिया जा रहा है वा बासी होता है। चाय भी पीने योग्‍य नहीं होती है।

ऐसे में उन्‍होंने बुधवार सुबह नाश्‍ता नहीं किया है और ना ही वे दोपहर का भोजन करेंगे। क्‍वारेंटीन सेंटर में रह रहे मरीजों के अनुसार जब प्रशासन उनको अच्‍छा खाना व सुविधायें उपलब्‍ध नहीं करवायेगा वे खाना नहीं खायेंगे।

कोरोना बीकानेर के हालात

जिले में वर्तमान में 793 ए‍क्टिव केस है, बीकानेर की पीबीएम अस्‍पताल से अब तक 769 मरीजो को डिस्‍चार्ज किया जा चुका है इनमें बीकानेर के 653, चुरू के 21, नागौर के 3, हनुमानगढ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल है।

बीकानेर में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बीकानेर में ही ईलाज के दौरान नागौर के दो श्रीगंगानगर, अजमेर, चुरू के एक-एक व्‍यक्ति की मौत हो चुकी है।

बीकानेर में वतर्मान में सुपर स्‍पेशलिटी सेंटर के आईसीयू वार्ड में 12 मरीज है। इनमें से चार ऑक्सिीजन और एक वेंटीलेटर पर है साथ ही SARI वार्ड में 6 ऑक्सिजन व 1 वेंटीलेटर पर है।

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकडा 1508 तक पहुंच गया है। अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 1692 नमूनों की जांच की गई। उनमें से 74 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए थे। बीकानेर में कुचीलपुरा नया हॉटस्‍पॉट बन रहा है।

कोरोना की चेन तोडने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग शहर में सघन सर्वे कर रहा है। पिछले 3 दिनों में 604 टीमों ने लगभग 1लाख घरों का सर्वे कर 5 लाख 43 हजार 756 लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की है। 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!